Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने बुधवार (6 अगस्त) को राष्ट्रीय राजधानी के सबसे VVIP एरिया चाणक्यपुरी स्थित तमिलनाडु भवन के पास कांग्रेस सांसद आर. सुधा की 30 ग्राम वजनी सोने की चेन छीनने के आरोप में 24 वर्षीय एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। सुधा तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद हैं। वह सोमवार को तमिलनाडु भवन के पास सुबह की सैर पर निकली थीं, तभी एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने उनकी सोने की चेन छीन ली थी। इस दौरान उनके कपड़े भी फट गए थे। इस घटना में सांसद को मामूली चोट आई थी। यह घटना 4 अगस्त को सांसद की मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई थी।
पुलिस की कई टीम CCTV फुटेज के आधार पर उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थीं। आरोपी की पहचान 24 साल के सोहन रावत के रूप में हुई है। उसे बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "रावत पहले 26 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जिनमें से अधिकतर चोरी और झपटमारी से जुड़े हैं।"
एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘शुरुआती जांच में विभिन्न मार्गों से सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए गए और उनका गहन विश्लेषण किया गया। महत्वपूर्ण सुरागों के आधार पर नयी दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण जिलों की टीम, एएटीएस और आरके पुरम थाने द्वारा चलाए गए एक अभियान के दौरान आरोपी की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’
अधिकारी ने बताया कि इस साल अप्रैल में अंबेडकर नगर में दर्ज एक वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार होने के बाद रावत 27 जून को जमानत पर रिहा हुआ था। पुलिस ने बताया कि उन्होंने चोरी की गई सोने की चेन बरामद कर ली है। अपराध में इस्तेमाल किया गया वाहन भी जब्त कर लिया है।
अन्य बरामदगी में चार चोरी के मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी शामिल है। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, नयी दिल्ली जिले में झपटमारी से संबंधित सूचनाओं में 48 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। चाणक्यपुरी में कई दूतावास और सरकारी आवास स्थित हैं।
पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कांग्रेस सांसद सुधा ने बताया कि चेन स्नैचिंग की घटना 4 अगस्त को सुबह 6:15 से 6:20 के बीच हुई, जब वह डीएमके सांसद रजती के साथ दिल्ली के उच्च-सुरक्षा वाले चाणक्यपुरी इलाके में पोलिश दूतावास के गेट 3 और 4 के पास सुबह की सैर पर थीं।
सांसद के अनुसार, इस दौरान एक स्कूटर सवार व्यक्ति सामने से धीरे-धीरे उनके पास आया। उसने हेलमेट पहना हुआ था। उसका चेहरा पूरी तरह से ढका हुआ था। जैसे ही वह पास आया, उसने अचानक उनके गले से सोने की चेन छीन ली और भाग गया।
सांसद सुधा ने कहा कि इस दौरान उनकी गर्दन में चोट आई और उनके कपड़े फट गए। उन्होंने अपने बयान में कहा, "हम लगभग गिर ही गए थे, लेकिन किसी तरह अपने पैरों पर खड़े रहे और मदद के लिए चिल्लाए। इसके तुरंत बाद, हमें दिल्ली पुलिस का एक गश्ती वाहन दिखाई दिया और हमने घटना की सूचना दी।"
दिल्ली के चाणक्यपुरी में चेन स्नैचिंग की घटना के बाद कांग्रेस सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर देश की राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा पर चिंता जताई। साथ ही अपनी चोरी हुई चेन की बरामदगी के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की थी।