दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) को एक बड़ी कार्रवाई में करोड़ों की नकदी और गहने मिले हैं। जांच एजेंसी ने एक घर से 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी, 8.8 करोड़ रुपए के सोने और हीरे के गहने, और 35 करोड़ रुपए की संपत्ति से जुड़े दस्तावेज और चेकबुक बरामद किए हैं। यह बरामदगी अमन कुमार नाम के व्यक्ति से जुड़ी संपत्ति से हुई है। अमन कुमार, राव इंदरजीत यादव का करीबी बताया जा रहा है, जो इस समय ईडी और हरियाणा पुलिस के निशाने पर है।
राव इंदरजीत यादव अपने सोशल मीडिया पर महंगी गाड़ियों और प्राइवेट जेट वाली आलीशान जिंदगी दिखाता था। लेकिन पुलिस रिकॉर्ड में उसे गैंगस्टर बताया गया है और ED के दस्तावेजों में वह आर्थिक अपराधी के रूप में दर्ज है।
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) के एक मामले में दिल्ली, गुरुग्राम और रोहतक में कई जगह छापे मारे हैं। बताया जा रहा है कि यादव भारत से भागकर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) चला गया है।
दिल्ली के सर्वप्रिय विहार स्थित उसके ठिकाने पर जब छापा मारा गया, तो बिस्तर पर नोटों और गहनों के ढेर मिले। वहां बैंक अधिकारियों को बुलाकर मशीनों से नकदी गिनी गई।
यह मामला राव इंदरजीत यादव, उसके साथियों, अपोलो ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और उससे जुड़ी अन्य कंपनियों की जांच से जुड़ा है। इन पर जबरन वसूली, निजी फाइनेंसरों से डराकर पैसे उगाही, अवैध कमीशन और हिंसक गतिविधियों के आरोप लगे हैं।
ईडी की यह जांच हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस की 15 से अधिक एफआईआर और आरोपपत्रों के आधार पर शुरू की गई है। इन मामलों में आर्म्स एक्ट, भारतीय दंड संहिता (IPC) और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं शामिल हैं।
एफआईआर में कहा गया है कि राव इंदरजीत यादव, जो जेम रिकॉर्ड्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Gems Tunes) नाम की कंपनी चलाता है, हत्या, धोखाधड़ी, जमीन कब्जाने और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है।