Delhi Bomb Threat: दिल्ली हाई कोर्ट में शुक्रवार (12 सितंबर) को बम होने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। शुक्रवार सुबह दिल्ली हाई कोर्ट में कथित तौर पर बम होने का एक ईमेल आया था। संदिग्ध सामान के ईमेल के बाद दिल्ली हाई कोर्ट को खाली करा लिया गया है। सभी जज और वकील कोर्ट परिसर से बाहर निकल चुके हैं। दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल, दिल्ली पुलिस कोर्ट परिसर की जांच में जुटी हुई है।