One Mobikwik Systems Limited के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने हाल ही में हुई मीटिंग में सुश्री उपासना रूपकृष्ण टाकू को पूर्णकालिक निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त किया। बोर्ड ने 17वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के मतदान नतीजों की भी समीक्षा की, जो मंगलवार, 16 सितंबर, 2025 को दोपहर 03:30 बजे (IST) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई और शाम 04:37 बजे (IST) संपन्न हुई।