Get App

Yes Bank shares: 19% गिर सकता है यस बैंक का शेयर, 11 में से 9 एनालिस्ट ने दी बेचने की सलाह

Yes Bank share price: मॉर्गन स्टेनली ने यस बैंक के शेयरों में 19% गिरावट का अनुमान लगाया है। इस बीच जापान की SMBC ने बैंक में हिस्सेदारी 24% तक बढ़ाई है। जानिए यस बैंक में किन बैंकों ने शेयर बेचे और इस पर एनालिस्ट की राय क्या है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 5:48 PM
Yes Bank shares: 19% गिर सकता है यस बैंक का शेयर, 11 में से 9 एनालिस्ट ने दी बेचने की सलाह
यस बैंक का शेयर गुरुवार को 0.24% टूटकर ₹21.10 पर बंद हुआ।

Yes Bank share price: यस बैंक लिमिटेड के शेयरों में 19.43% तक गिरावट आ सकती है। यह अनुमान ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने गुरुवार, 18 सितंबर को जारी अपने नोट में जताया। ब्रोकरेज ने बैंक पर 'अंडरवेट' रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹17 प्रति शेयर रखा है। मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि यस बैंक की प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार धीरे-धीरे होगा और इसमें समय लगेगा।

SMBC की हिस्सेदारी बढ़ी

यस बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) ने बैंक में 20% हिस्सेदारी खरीद ली है। इसके साथ ही SMBC ने Carlyle की CA Basque Investments से अतिरिक्त 4.2% हिस्सेदारी लेने का समझौता किया है। यह डील पूरी होने के बाद SMBC की हिस्सेदारी बढ़कर 24% हो जाएगी।

तीन बैंकों ने बेचे शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें