Diwali Cleaning Tips: दिवाली का त्योहार पास आते ही घरों में साफ-सफाई की टेंशन बढ़ने लगती है। ऐसा लगता है, जैसे किसी ने सिर पर पूरा का पूरा पहाड़ रख दिया हो। कहां से, कैसे और किधर से सफाई करें आराम से हो भी जाए और किसी को कोई दिक्कत भी न हो। कामकाजी लोगों के लिए तो और भी मुश्किल हो जाता है। ऑफिस, घर और बच्चों के बीच त्योहार की साफ-सफाई बिगबॉस का मुश्किल टास्क बन जाती है। ऐसे में यहां बताए जा रहे स्मार्ट तरीके अपनाने से आपका काम आसान हो सकता है। आइए जानें इन टिप्स के बारे में