किचन घर का सबसे अहम हिस्सा होता है, लेकिन जब वहां कॉकरोच दौड़ते-भागते दिखाई दें, तो ये डर और गुस्सा दोनों ही पैदा कर देता है। खासकर रात में जब लाइट ऑन करते ही कॉकरोच नजर आ जाएं, तो ये न केवल गंदगी का एहसास कराता है बल्कि सेहत के लिए भी खतरा बन जाता है। डॉक्टर भी मानते हैं कि कॉकरोच फूड पॉइजनिंग, एलर्जी और अस्थमा जैसी बीमारियों को बढ़ा सकते हैं। अच्छी बात ये है कि इन्हें भगाने के लिए आपको महंगे कीटनाशकों की जरूरत नहीं है। किचन में मौजूद कुछ घरेलू चीजें ही इस समस्या को हमेशा के लिए खत्म कर सकती हैं।
1. नींबू और सिरके से करें सफाई
किचन को कॉकरोच-फ्री रखने के लिए नियमित रूप से पानी में नींबू का रस और थोड़ा सा सिरका डालकर पोछा लगाएं। नींबू की महक और सिरके की महक कॉकरोच को किचन के पास फटकने नहीं देती। ये तरीका किचन को चमकदार और फ्रेश भी बनाता है।
2. बेकिंग सोडा और चीनी का कमाल
कॉकरोच मीठा बेहद पसंद करते हैं। एक कटोरी में बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा और पिसी हुई चीनी मिलाकर किचन के कोनों में रख दें। चीनी की महक कॉकरोच को आकर्षित करेगी और बेकिंग सोडा उनके शरीर पर असर डालकर उन्हें खत्म कर देगा। चाहें तो इसकी छोटी-छोटी गोलियां बनाकर भी रख सकते हैं।
3. लौंग, पुदीना और तेजपत्ता की महक
किचन में तेजपत्ता, लौंग या पुदीने की पत्तियां रखने से कॉकरोच पास नहीं फटकते। इनकी तेज महक उन्हें भागने पर मजबूर कर देती है। चाहें तो लौंग का तेल, पुदीने का तेल या नीम का तेल पानी में मिलाकर उन जगहों पर छिड़क सकते हैं जहां कॉकरोच ज्यादा आते हैं।
कॉफी की महक इंसानों को पसंद आती है, लेकिन कॉकरोच इसे नापसंद करते हैं। कॉफी पाउडर को पानी में मिलाकर छोटी डिब्बी में भर दें और किचन के कोनों में रख दें। कॉकरोच इसकी ओर आकर्षित होकर उसमें फंस जाएंगे।
पुराना लेकिन असरदार नुस्खा है बोरिक पाउडर। किचन के अंधेरे हिस्सों, सिंक के आसपास और जहां कॉकरोच ज्यादा दिखते हैं वहां बोरिक पाउडर छिड़क दें। कॉकरोच इसे अपने पैरों पर ले जाते हैं और धीरे-धीरे खत्म हो जाते हैं।
कॉकरोच गीली और नमी वाली जगहों पर ज्यादा पनपते हैं। रात में सिंक को अच्छी तरह पोंछकर सूखा रखें और किचन की फर्श पर पानी बिल्कुल न छोड़ें। इससे कॉकरोच की संख्या अपने आप कम हो जाएगी।
किचन में पड़ा कचरा कॉकरोच का सबसे बड़ा ठिकाना बन सकता है। इसलिए रोज़ाना कचरे का डिब्बा खाली करें और उसे धोकर सूखा कर रखें।
महंगे स्प्रे की जरूरत नहीं
कॉकरोच भगाने के लिए महंगे स्प्रे और कैमिकल का इस्तेमाल करना जरूरी नहीं है। ये देसी नुस्खे सस्ते भी हैं और बिना किसी साइड इफेक्ट के आपके किचन को साफ-सुथरा और कॉकरोच-फ्री बना सकते हैं। कुछ ही दिनों में आपको फर्क साफ दिखाई देने लगेगा।