नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू होने वाला है और गरबा-डांडिया नाइट्स की रौनक हर साल लोगों को उत्साहित करती है। अगर आप इस बार नई चनिया-चोली खरीदने के झंझट से बचना चाहती हैं, तो आपके पास एक बेहतरीन विकल्प है अपने पुराने कपड़ों को नए अंदाज में पेश करना। घर में रखी साधारण साड़ी, लहंगा या ब्लाउज को कुछ आसान ट्रिक्स से स्टाइलिश बनाया जा सकता है। उदाहरण के लिए, गोटा-पट्टी और मिरर वर्क वाले दुपट्टे को जोड़कर आउटफिट को एकदम नया लुक दिया जा सकता है। इसके अलावा, पुराने ब्लाउज और कलरफुल साड़ी को मैच करके भी शानदार डांडिया लुक तैयार किया जा सकता है।
छोटे-मोटे एक्सेसरीज, जैसे शॉर्ट मिरर वर्क श्रग या सजावटी बेल्ट, आपके लुक को और ग्लैमरस बना देंगे। इस तरह आप न केवल स्टाइलिश दिखेंगी, बल्कि पैसों की भी बचत होगी और अपने लुक में खुद का क्रिएटिव टच जोड़ पाएंगी।
सिंपल साड़ी, लहंगा या कुर्ता को ब्राइट मिरर वर्क वाले शॉर्ट श्रग के साथ पेयर करें। यह छोटे से एक्सेसरी की तरह काम करता है और आपके आउटफिट को मॉडर्न और ट्रेंडी बनाता है।
कलरफुल साड़ी और गोटा वर्क ब्लाउज
अगर आपके पास कोई कलरफुल साड़ी है, तो उसके साथ गोटा वर्क वाला ब्लाउज पहनें। इससे पुराने ब्लाउज को नए जैसा लुक मिलेगा और आपका आउटफिट इस साल के डांडिया ट्रेंड के मुताबिक़ स्टाइलिश लगेगा।
सिंपल लहंगा या चोली को आकर्षक बनाने का सबसे आसान तरीका है गोटा-पट्टी और मिरर वर्क वाला दुपट्टा। इसे आप घर पर भी तैयार कर सकती हैं। किसी भी प्लेन या कलरफुल दुपट्टे पर मिरर और गोटा चिपकाकर तुरंत नवरात्रि लुक तैयार हो जाएगा।
घर में रखी बांधनी प्रिंट की साड़ी को टेलर से लहंगा बनवाएं। इसमें गोटा-पट्टी और मिरर वर्क लगवाकर आप एकदम परफेक्ट डांडिया लुक पा सकती हैं। ये तरीका खासतौर पर उन महिलाओं के लिए है जो पुराने कपड़ों को नए अंदाज में पहनना चाहती हैं।
नवरात्रि से पहले तैयारी शुरू करें
इन स्मार्ट टिप्स की मदद से आप बिना नई चनिया-चोली खरीदे, पुराने कपड़ों को स्टाइलिश बना सकती हैं और नवरात्रि डांडिया नाइट्स का मजा पूरी तरह से ले सकती हैं।