Credit Cards

Dandiya Night 2025: पुराने लहंगे और साड़ियों को दें नया लुक, देखें सब कैसे करेंगे तारीफ!

fashion tips: नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हो रही है और गरबा-डांडिया की रातें हर किसी को आकर्षित करती हैं। अगर नई चनिया-चोली खरीदने का मन नहीं है, तो घर में मौजूद पुराने कपड़ों को मिक्स एंड मैच कर स्टाइलिश डांडिया लुक तैयार किया जा सकता है। आसान ट्रिक्स से आपका आउटफिट भी ग्लैमरस और यूनिक लगेगा

अपडेटेड Sep 18, 2025 पर 12:06 PM
Story continues below Advertisement
fashion tips: घर में रखी बांधनी प्रिंट की साड़ी को टेलर से लहंगा बनवाएं।

नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू होने वाला है और गरबा-डांडिया नाइट्स की रौनक हर साल लोगों को उत्साहित करती है। अगर आप इस बार नई चनिया-चोली खरीदने के झंझट से बचना चाहती हैं, तो आपके पास एक बेहतरीन विकल्प है अपने पुराने कपड़ों को नए अंदाज में पेश करना। घर में रखी साधारण साड़ी, लहंगा या ब्लाउज को कुछ आसान ट्रिक्स से स्टाइलिश बनाया जा सकता है। उदाहरण के लिए, गोटा-पट्टी और मिरर वर्क वाले दुपट्टे को जोड़कर आउटफिट को एकदम नया लुक दिया जा सकता है। इसके अलावा, पुराने ब्लाउज और कलरफुल साड़ी को मैच करके भी शानदार डांडिया लुक तैयार किया जा सकता है।

छोटे-मोटे एक्सेसरीज, जैसे शॉर्ट मिरर वर्क श्रग या सजावटी बेल्ट, आपके लुक को और ग्लैमरस बना देंगे। इस तरह आप न केवल स्टाइलिश दिखेंगी, बल्कि पैसों की भी बचत होगी और अपने लुक में खुद का क्रिएटिव टच जोड़ पाएंगी।

मिरर वर्क श्रग


सिंपल साड़ी, लहंगा या कुर्ता को ब्राइट मिरर वर्क वाले शॉर्ट श्रग के साथ पेयर करें। यह छोटे से एक्सेसरी की तरह काम करता है और आपके आउटफिट को मॉडर्न और ट्रेंडी बनाता है।

कलरफुल साड़ी और गोटा वर्क ब्लाउज

अगर आपके पास कोई कलरफुल साड़ी है, तो उसके साथ गोटा वर्क वाला ब्लाउज पहनें। इससे पुराने ब्लाउज को नए जैसा लुक मिलेगा और आपका आउटफिट इस साल के डांडिया ट्रेंड के मुताबिक़ स्टाइलिश लगेगा।

दुपट्टा

सिंपल लहंगा या चोली को आकर्षक बनाने का सबसे आसान तरीका है गोटा-पट्टी और मिरर वर्क वाला दुपट्टा। इसे आप घर पर भी तैयार कर सकती हैं। किसी भी प्लेन या कलरफुल दुपट्टे पर मिरर और गोटा चिपकाकर तुरंत नवरात्रि लुक तैयार हो जाएगा।

बांधनी साड़ी

घर में रखी बांधनी प्रिंट की साड़ी को टेलर से लहंगा बनवाएं। इसमें गोटा-पट्टी और मिरर वर्क लगवाकर आप एकदम परफेक्ट डांडिया लुक पा सकती हैं। ये तरीका खासतौर पर उन महिलाओं के लिए है जो पुराने कपड़ों को नए अंदाज में पहनना चाहती हैं।

नवरात्रि से पहले तैयारी शुरू करें

इन स्मार्ट टिप्स की मदद से आप बिना नई चनिया-चोली खरीदे, पुराने कपड़ों को स्टाइलिश बना सकती हैं और नवरात्रि डांडिया नाइट्स का मजा पूरी तरह से ले सकती हैं।

Cooking Tips: दादी-नानी के नुस्खों से मिनटों में बनाएं परफेक्ट खाना, जानिए कैसे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।