Delhi-NCR Weather : अप्रैल की शुरुआत भीषण गर्मी के साथ हुई थी वहीं इस महीने के दूसरे ही हफ्ते में मौसम ने करवट बदल लिया है। राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में दो दिनों से मौसम काफी खराब है। बीते गुरुवार से दिल्ली-NCR में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला है। वहीं शुक्रवार को एक बार फिर यहां धूल भरी आंधी आई है। शुक्रवार की शाम को नोएडा, गाजियाबाद सहित पश्चिमी यूपी के कई जिलों में तेज धूल भरी आंधी आई। तेज आंधी के साथ हल्की-हल्की बारिश भी शुरू हो गई। इस आंधी के काण दिल्ली में कई जगहों पर पेड़ भी गिर गए।