Get App

Delhi Heavy Rain: दिल्ली में आसमान से बरसी आफत, घर गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत

Delhi-NCR Heavy Rain: शुक्रवार सुबह दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। इससे कई इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश और आंधी-तूफान को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है।

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 02, 2025 पर 10:04 AM
Delhi Heavy Rain: दिल्ली में आसमान से बरसी आफत, घर गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत
Delhi Rain: दिल्ली के नजफगढ़ में भारी बारिश के कारण मकान ढहने से तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई

Delhi Rain: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार (2 मई) सुबह भारी बारिश के कारण नजफगढ़ इलाके में एक मकान के गिरने से तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई। दिल्ली फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया, "हमें सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर नजफगढ़ के खड़खड़ी नहर गांव में मकान ढहने की सूचना मिली। हमने मौके पर कई टीम तैनात कीं और मलबे से चार लोगों को निकाला।" अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा, "हमने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है।" दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है।

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश और आंधी-तूफान को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इस कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली और यहां उतरने वाली कई फ्लाइट्स पर भी इसका असर पड़ा है। कई फ्लाइट्स को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर उन्हें डायवर्ट किया गया है।

IMD के अनुसार, अगले कुछ घंटों में उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी भारत के कई हिस्सों में तेज आंधी, बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना जताई गई है। विशेष रूप से उत्तर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण गंगा तटीय पश्चिम बंगाल और उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश में खराब मौसम की चेतावनी दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें