Delhi Rain: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार (2 मई) सुबह भारी बारिश के कारण नजफगढ़ इलाके में एक मकान के गिरने से तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई। दिल्ली फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया, "हमें सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर नजफगढ़ के खड़खड़ी नहर गांव में मकान ढहने की सूचना मिली। हमने मौके पर कई टीम तैनात कीं और मलबे से चार लोगों को निकाला।" अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।