Get App

Delhi Rains: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी, तस्वीरों में देखें ट्रैफिक का कहर

Delhi Rains: गुरुवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी है। जहां एक तरफ इस बारिश ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी और उमस से राहत दी है, वहीं दूसरी ओर ऑफिस जाने वालों की परेशानी बढ़ गई है। कई जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम ने लोगों की रफ्तार थाम दी

MoneyControl News
अपडेटेड Jul 31, 2025 पर 10:27
Delhi Rains: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी, तस्वीरों में देखें ट्रैफिक का कहर

गुरुग्राम में बुधवार रात से ही रिमझिम बारिश शुरू हो गई थी, जो गुरुवार सुबह तक जारी रही। इससे मौसम बेहद सुहाना हो गया। तापमान में गिरावट के साथ ही ठंडी हवाओं ने लोगों को सुकून दिया।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, गुरुग्राम तहसील में अब तक 17 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं शहर के कई निचले इलाकों में हल्का जलभराव भी देखने को मिला, हालांकि लोगों ने इसे गर्मी से राहत के रूप में देखा।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, गुरुग्राम तहसील में अब तक 17 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं शहर के कई निचले इलाकों में हल्का जलभराव भी देखने को मिला, हालांकि लोगों ने इसे गर्मी से राहत के रूप में देखा।

गुरुवार सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे और रुक-रुक कर हल्की फुहारें गिरती रहीं। ठंडी हवाएं भी चलती रहीं जिससे मौसम बेहद खुशनुमा बना रहा। लोगों ने मौसम का आनंद लिया और बच्चों ने भी इसका लुत्फ उठाया।

गुरुग्राम जिले की अलग-अलग तहसीलों में भी बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश सोहना में दर्ज की गई, जहां 38 मिमी पानी गिरा। ये पूरे जिले में सबसे अधिक बारिश का आंकड़ा है।

वजीराबाद में 19 मिमी, मानेसर में 24 मिमी, कादीपुर और हरसरू में 11-11 मिमी, पटौदी में 10 मिमी, फरुखनगर में 5 मिमी और बादशाहपुर में 2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

हल्की बारिश होने के बावजूद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। इससे राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रशासन को नालों की सफाई पर और ध्यान देने की जरूरत है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे तक रिमझिम बारिश का दौर यूं ही जारी रह सकता है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा के दौरान मौसम को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतें।

MoneyControl News

Tags: #IMD

First Published: Jul 31, 2025 10:27 AM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें