Delhi Blast: दिल्ली बम धमाकों की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे ही आंतकियों के प्लान सामने आ रहा है। पूरे देश में इस हमले को लेकर आक्रोश है। वहीं इस हमले में घायल दो और लोगों की मौत सोमवार को हो गई है। हमले में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया है। दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी। दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती लुकमान और विनय पाटक ने दम तोड़ दिया।
सोमवार को एक और गंभीर रूप से घायल मरीज, 50 वर्षीय विनय पाठक इलाज चल रहा था।
बता दें कि यह धमाका शाम 6:55 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुआ था, जब एक सफेद हुंडई i20 ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी और अचानक फट गई। मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गई थी और 20 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे। अगले कुछ दिनों में कई गंभीर रूप से घायल लोग भी नहीं बच सके, जिससे मृतकों की संख्या पहले 12, फिर 13 और अब 15 हो गई।
धमाके में 15 लोगों की मौत
पहले जिन लोगों की पहचान हुई थी, उनमें दिल्ली के उस्मानपुर के 21 वर्षीय शिवम झा भी शामिल हैं। शिवम झा इस घटना के सबसे कम उम्र के पीड़ित थे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अमरोहा के 34 वर्षीय अशोक कुमार और दिल्ली के 35 वर्षीय व्यवसायी अमर कटारिया की भी मौत हुई थी। पुलिस के अनुसार, मरने वालों में ज़्यादातर वे लोग थे जो दिहाड़ी मजदूर, राहगीर, छोटे विक्रेता या उस समय ट्रैफिक में फंसे वाहन चालक थे। जांच में यह शक जताया जा रहा है कि कार को डॉ. उमर मोहम्मद नाम का व्यक्ति चला रहा था, जिसे आत्मघाती हमलावर माना जा रहा है। कार के अवशेषों और घटनास्थल की फोरेंसिक जांच में यह सामने आया है कि विस्फोट में हाई-इंटेंसिटी वाले विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था।
वहीं दूसरी ओर, दिल्ली के लाल किला इलाके में 10 नवंबर को हुए बम धमाके मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनआईए ने धमाके में शामिल आतंकवादी के एक और अहम सहयोगी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कश्मीर के रहने वाले जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश के रूप में हुई है। एनआईए की एक टीम ने आरोपी को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से गिरफ्तार किया है।