मई की शुरुआत के साथ ही दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। अप्रैल के आखिर तक जहां भीषण गर्मी और लू लोगों को बेहाल कर रही थी, वहीं अब एक मई से लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश और ठंडी हवाओं ने गर्मी से बड़ी राहत दी है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में हल्की से मध्यम बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान अब 34 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।
अचानक आई इस ठंडक ने लोगों को मई में ही जुलाई और अगस्त की बारिश का अहसास करा दिया है। मौसम के इस बदले रूप ने न सिर्फ गर्मी से राहत दी है, बल्कि आम जनजीवन को भी कुछ दिनों के लिए सुकून पहुंचाया है।
लोगों को मिली गर्मी से राहत
बीते कुछ हफ्तों में दिल्ली-NCR भीषण गर्मी और लू की चपेट में था, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो गया था। घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। लेकिन अब मौसम इतना सुहावना हो गया है कि मई के महीने में ही लोगों को जुलाई-अगस्त की बारिश का अनुभव हो रहा है।
बारिश और आंधी का सिलसिला जारी रहेगा
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली-NCR में 8 मई तक इसी तरह रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली सहित नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में अच्छी खासी बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं भी चली हैं।
आज भी बारिश और आंधी का अनुमान
आज भी पूरे दिल्ली-NCR में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। दिनभर बादल छाए रहेंगे और तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग का कहना है कि दिन के किसी भी समय मौसम अचानक बिगड़ सकता है और फिर बारिश शुरू हो सकती है।
9 और 10 मई को रहेगा बादलों का डेरा
IMD के अनुसार, 8 मई तक लगातार बारिश होगी, जबकि 9 और 10 मई को बारिश की संभावना कम रहेगी, लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान भी हल्की फुहारें पड़ सकती हैं, जिससे मौसम ठंडा बना रहेगा।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश और ठंडी हवाओं ने जहां मौसम को सुहावना बना दिया है, वहीं वायु गुणवत्ता की बात करें तो दिल्ली में हालात अब भी चिंताजनक बने हुए हैं। राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, लेकिन यहां वायु गुणवत्ता (AQI) 327 तक पहुंच गया है, जो कि 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। वहीं नोएडा में तापमान 35/23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और AQI 150 रहा, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में है। गाजियाबाद में भी तापमान 35/22 डिग्री सेल्सियस रहा और वायु गुणवत्ता 155 के साथ ‘मध्यम’ स्थिति में दर्ज की गई। गुरुग्राम में तापमान 35/23 डिग्री सेल्सियस और AQI 154 रहा। कुल मिलाकर बारिश के बावजूद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ है, जबकि एनसीआर के अन्य शहरों की हवा थोड़ी बेहतर स्थिति में है।