Credit Cards

100 से ज्यादा आतंकियों को उड़ाया, मारा गया IC-814 के हाईजैक का मास्टरमाइंड अब्दुल रऊफ अजहर: सेना

Indian Army Press Conference: DGMO ने बताया कि, 7 मई की तड़के किए गए सटीक हमलों में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में नौ प्रमुख आतंकी लॉन्चपैडों पर 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया। इसके साथ ही 40 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए

अपडेटेड May 11, 2025 पर 7:41 PM
Story continues below Advertisement
DGMO ने कहा पाकिस्तान में 9 ठिकानों पर 7 हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए

Indian Army Press Conference: 11 मई, रविवार को एक प्रेस वार्ता में, सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) ने पुष्टि की कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। इस प्रेस ब्रीफ में एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और मेजर जनरल संदीप एस शारदा भी मौजूद थे। DGMO ने बताया कि 7 मई की तड़के किए गए सटीक हमलों में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में नौ प्रमुख आतंकी लॉन्चपैडों पर 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया। इसके साथ ही 40 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए। एयरमार्शल भारती ने बताया, हमने एयर टू सरफेस तरीके से इन्हें टारगेट किया ताकि कोलैटरल डैमेज को कम किया जा सके।

सेना ने बताया कि इस हमले में कंधार IC-814 हाईजैक और पुलवामा अटैक में शामिल तीन बड़े आतंकियों को मार गिराया गया। अब्दुल रऊफ अजहर जो इस हमले में मारा गया वो आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सर्वोच्च कमांडर था। आइए आपको बताते हैं क्या थी IC-814 विमान हाईजैक में उसकी भूमिका?

IC-814 के हाईजैक में क्या थी अब्दुल रऊफ अजहर की भूमिका?

अब्दुल रऊफ अजहर आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का सर्वोच्च कमांडर था। वह जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक और सरगना मसूद अजहर का छोटा भाई था। आईसी-814 के हाईजैक के पीछे अजहर की सबसे बड़ी वजह भारत की जेल में बंद उसका भाई मसूद अजहर को छुड़ाना था और वो इसमें सफल भी रहा। जानकारी के मुताबिक 21 अप्रैल 2007 को अपने भाई मसूद अजहर के अंडरग्राउंड होने के बाद उसने जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी।

वैसे आपको बता दें कि अब्दुल रऊफ अजहर भारत में कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है और भारत सरकार के घोषित आतंकवादियों की लिस्ट में से एक है। अब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के चलाये गए 'ऑपरेशन सिंदूर' में उसके मारे जाने की खबर है।

कैसे हुआ था IC-814 विमान हाईजैक


IC-814 इंडियन एयरलाइंस की एक विमान थी जिसने नेपाल के काठमांडू से दिल्ली के लिए 24 दिसंबर, 1999 को उड़ान भरी। इसके कुछ देर के बाद आतंकियों ने उसे हाईजैक कर लिया था। यह हाईजैक हरकत-उल-मुजाहिदीन के पांच आतंकियों ने किया था। हाईजैक के बाद इस विमान को अमृतसर, लाहौर और दुबई ले जाया गया। फिर इसे अफगानिस्तान के कंधार में उतारा गया। यहां आपको बता दें कि अफगानिस्तान उस समय तालिबान के नियंत्रण में था। आईसी-814 को छोड़ने के बदले हाईजैकर्स ने भारत की जेलों में बंद कई आतंकवादियों की रिहाई की मांग की थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।