Credit Cards

'35000 की जगह पहुंच गए 2-3 लाख लोग, इतनी भीड़ की नहीं थी उम्मीद', बेंगलुरु भगदड़ पर बोले CM सिद्धारमैया

CM Siddaramaiah: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, 'मैं इस घटना का बचाव नहीं करना चाहता। हमारी सरकार इस पर राजनीति नहीं करेगी। मैंने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं और 15 दिनों का समय दिया है

अपडेटेड Jun 04, 2025 पर 8:55 PM
Story continues below Advertisement
उन्होंने बताया लोगों ने स्टेडियम के गेट भी तोड़ दिए और भगदड़ मच गई

Bengaluru Stampede: RCB की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हैं। इस घटना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इतनी बड़ी भीड़ जुटने की उम्मीद नहीं की थी, जो इस दुखद घटना का कारण बनी। CM सिद्धारमैया ने भगदड़ पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा, 'हमने ये पता लगाने के लिए की गलती कहा हुई एक जांच टीम बनाई हैं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करेंगे कि दोषियों पर जवाबदेही तय की जाए।' कर्नाटक CM का यह बयान ऐसे समय में आया है जब घटना के बाद से ही प्रशासन और आयोजकों पर सवाल उठ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के लिए ₹10 लाख के मुआवजे की घोषणा की। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार घायलों के इलाज का खर्च वहन करेगी।

उम्मीद से कहीं ज्यादा जुटी थी भीड़ और हुआ दर्दनाक घटना

मीडिया को संबोधित करते हुए CM सिद्धारमैया ने स्वीकार किया कि, 'स्टेडियम के पास जुटी भीड़ उम्मीद से कहीं ज्यादा थी। उन्होंने बताया कि स्टेडियम की क्षमता केवल 32,000 लोगों की है, लेकिन वहां लगभग 2-3 लाख लोग जमा हो गए थे। CM सिद्धारमैया ने कहा, 'किसी को भी इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद नहीं थी।' उन्होंने कहा, 'यह एक दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक घटना है। सरकार इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त करती है। इस घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।'


'हम इस पर राजनीति नहीं करेंगे'

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, 'मैं इस घटना का बचाव नहीं करना चाहता। हमारी सरकार इस पर राजनीति नहीं करेगी। मैंने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं और 15 दिनों का समय दिया है।' उन्होंने आगे बताया कि 'लोगों ने स्टेडियम के गेट भी तोड़ दिए। भगदड़ मच गई। किसी को भी इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद नहीं थी। स्टेडियम की क्षमता केवल 35,000 लोगों की है, लेकिन 2-3 लाख लोग आए...' यह घटना दर्शाती है कि भीड़ को नियंत्रित करने में प्रारंभिक प्रयास अपर्याप्त थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।