पंजाब में इस साल 15 सितंबर से 21 अक्टूबर के बीच पराली जलाने की 415 घटनाएं दर्ज की गईं, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 1,510 घटनाएं दर्ज की गई थीं। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान 2023 में खेतों में आग लगाने की घटनाओं की संख्या 1,764 दर्ज की गई।