Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में खुलासा किया है कि पिछले 4 सालों में उन्होंने न सिर्फ 20 किलो से ज्यादा वजन कम किया है, बल्कि कुछ बेहद मामूली लाइफस्टाइल बदलावों से अपनी डायबिटीज को भी पूरी तरह से ठीक कर लिया है। दिल्ली में 'विश्व लिवर दिवस' पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए, शाह ने बताया कि कैसे छोटे और लगातार किए गए बदलावों ने उनके स्वास्थ्य, ऊर्जा और सोच को बदल कर रख दिया।
