Get App

Market outlook : मिडकैप शेयर बाजार की तेजी को करेंगे लीड, बैंक निफ्टी के लिए खुल सकता है 60000 का रास्ता

Market trend : फोरम छेड़ा ने कहा कि हालांकि अब तक लार्जकैप इंडेक्स बाजार की तेजी को लीड कर रहे हैं, लेकिन तकनीकी नजरिए से मिडकैप इंडेक्स अब बेहतर स्थिति में दिखाई दे रहा हैं। यह अपने लंबे समय से चले आ रहे कंसोलीडेशन के फेज से बाहर निकलने की ओर बढ़ रहा है, जिससे आने वाले सत्रों में में इसमें अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन देखने को मिल सकता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 6:36 PM
Market outlook : मिडकैप शेयर बाजार की तेजी को करेंगे लीड, बैंक निफ्टी के लिए खुल सकता है 60000 का रास्ता
Share market : फोरम छेड़ा ने कहा कि अब तक लार्जकैप इंडेक्स बाजार की तेजी को लीड कर रहे हैं, लेकिन तकनीकी नजरिए से मिडकैप इंडेक्स अब बेहतर स्थिति में दिखाई दे रहा हैं

Stock market : भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर बनी उम्मीद, विदेशी निवेश जारी रहने तथा आईटी शेयरों में मजबूत खरीदारी के दम पर इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स गुरुवार को करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। दोपहर 12:00 बजे के आसपा सेंसेक्स 772.75 अंक या 0.92 फीसदी बढ़कर 85,199.09 पर और निफ्टी 50 217.45 अंक या 0.84 फीसदी ​​बढ़कर 26,084.60 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी ऑयल एंड गैस को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी आईटी, निफ्टी प्राइवेट बैंक, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी मेटल्स, निफ्टी ऑटो और निफ्टी फार्मा में जोरदार तेजी है।

बैंक निफ्टी के लिए खुल सकता है 60,000 का रास्ता

ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए चार्टएनालिटिक्स की फाउंडर और सीएमटी, टेक्निकल एनालिस्ट, फोरम छेड़ा ने कहा कि बैंक निफ्टी, निफ्टी 50 से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। इसने हाल ही में 58,000 के पास एक माइनर इनवर्स हेड एंड शोल्डर पैटर्न के टारगेट को हासिल कर लिया है और 58,261 के रिकॉर्ड को छू लिया है। ऐसे में 57,300-57,400 जोन की ओर एक शॉर्ट टर्म वापसी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। वहीं, इस रेंज से ऊपर बने रहने से बैंक निफ्टी के लिए 60,000 की ओर का रास्ता खुल सकता है।

डिफेंस इंडेक्स में कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें