Stock market : भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर बनी उम्मीद, विदेशी निवेश जारी रहने तथा आईटी शेयरों में मजबूत खरीदारी के दम पर इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स गुरुवार को करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। दोपहर 12:00 बजे के आसपा सेंसेक्स 772.75 अंक या 0.92 फीसदी बढ़कर 85,199.09 पर और निफ्टी 50 217.45 अंक या 0.84 फीसदी बढ़कर 26,084.60 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी ऑयल एंड गैस को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी आईटी, निफ्टी प्राइवेट बैंक, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी मेटल्स, निफ्टी ऑटो और निफ्टी फार्मा में जोरदार तेजी है।
