'नमस्ते सदा वत्सले...': डीके शिवकुमार ने विधानसभा में गाया RSS एंथम, क्या छोड़ेंगे कांग्रेस का हाथ? BJP ने लिए मजे

DK Shivakumar RSS News: कर्नाटक के डिप्टी सीएम और कांग्रेस के सीनियर नेता डीके शिवकुमार का RSS एंथम गाते सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है। कांग्रेस पार्टी हमेशा से RSS का विरोध करती रही है, जिसे केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी का वैचारिक आधार माना जाता है। लेकिन शिवकुमार ने RSS एंथम गाकर सभी को चौंका दिया है

अपडेटेड Aug 22, 2025 पर 4:25 PM
Story continues below Advertisement
DK Shivakumar RSS News: कांग्रेस के कर्नाटक अध्यक्ष डीके शिवकुमार का वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है

DK Shivakumar: कर्नाटक के डिप्टी सीएम और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने गुरुवार (22 अगस्त) को राज्य विधानसभा में चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़ पर चर्चा के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की प्रार्थना की कुछ पंक्तियां गाकर सबको चौंका दिया। IPL में RCB की जीत के बाद आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। शिवकुमार को उस समय RSS की शाखाओं में की जाने वाली प्रार्थना 'नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे...' की शुरुआती कुछ पंक्तियां गाते देखा गया।

उन्होंने RSS एंथम तब गया जब बीजेपी विधायक उन पर भगदड़ के दौरान उकसाने का आरोप लगा रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक क्लिप ने कई लोगों को हैरान कर दिया है। कांग्रेस पार्टी हमेशा से RSS का विरोध करती रही है, जिसे केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी का वैचारिक आधार माना जाता है।

वीडियो के वायरल होने पर कांग्रेस नेता ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह जन्मजात कांग्रेसी हैं। उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक नेता होने के नाते उन्हें पता होना चाहिए कि उनका विरोधी कौन है। दरअसल, बीजेपी विधायकों ने आरोप लगाया कि शिवकुमार बेंगलुरु एयरपोर्ट पर RCB टीम के आगमन पर खिलाड़ियों को लेने गए थे। साथ ही एयरपोर्ट से चिन्नास्वामी स्टेडियम तक पूरी यात्रा के दौरान कन्नड़ झंडा लहराते रहे।


इन आरोपों का जवाब देते हुए शिवकुमार ने कहा, "मैं कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) का सदस्य हूं और केएससीए सचिव समेत संस्था के लोग मेरे मित्र हैं। मैं बेंगलुरु का प्रभारी मंत्री हूं। मैं (4 जून को) एयरपोर्ट और स्टेडियम गया था। मैंने कर्नाटक का झंडा भी थामा, उन्हें (आरसीबी को) शुभकामनाएं दीं और कप को भी चूमा। मैंने अपना काम किया।"

पीटीआई के मुताबिक उन्होंने आगे कहा, "दुर्घटना हुई। ऐसी घटनाएं दूसरे राज्यों में भी हुई हैं। जरूरत पड़ने पर मैं उन घटनाओं की सूची भी पढ़कर सुनाऊंगा जो अन्य जगहों पर भी हुई हैं। मेरे पास भी आपके बारे में कहने के लिए बहुत कुछ है।" उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह गृह मंत्री जी परमेश्वर के साथ पले-बढ़े हैं।

इस पर, विपक्ष के नेता BJP के आर अशोक ने शिवकुमार को याद दिलाया कि उन्होंने एक बार कहा था कि वह 'आरएसएस की चड्डी' पहनते हैं। इसी दौरान शिवकुमार ने मुस्कराते हुए 'नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे....(Namaste Sada Vatsale Matribhume)' गाना शुरू कर दिया। विपक्ष ने इस पर मेजें थपथपाईं, लेकिन कांग्रेस खेमे में सन्नाटा छा गया।

BJP विधायक वी. सुनील कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा, "उम्मीद है कि ये पंक्तियां (सदन के) रिकॉर्ड से नहीं हटाई जाएंगी।" इस पर शिवकुमार ने कहा, "आपको गर्व होना चाहिए कि इस सरकार ने (भगदड़ के बाद) तुरंत कार्रवाई की.... और पुलिस अधिकारियों और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।"

महाशिवरात्रि इवेंट में हुए थे शामिल

डीके शिवकुमार इससे पहले तब चर्चा में आए थे जब वे सद्गुरु के महाशिवरात्रि कार्यक्रम में शामिल हुए। शिवकुमार को सद्गुरु द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पार्टी की आंतरिक आलोचना का सामना करना पड़ा था। फरवरी 2025 में हुए कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ शिवकुमार की भागीदारी ने कांग्रेस पार्टी के भीतर आंतरिक आलोचना को जन्म दिया। कुछ पार्टी सदस्यों ने BJP नेताओं की उपस्थिति और दक्षिणपंथी विचारधारा से जुड़े एक व्यक्ति द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम से उनके जुड़ाव पर सवाल उठाए।

शिवकुमार ने अपनी उपस्थिति का बचाव करते हुए कहा था कि यह उनका निजी विचार था और राजनीति से प्रेरित नहीं था। उन्होंने सभी धर्मों के प्रति अपने सम्मान पर जोर दिया और स्पष्ट किया कि उनकी भागीदारी का उद्देश्य किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ना नहीं था।

ये भी पढ़ें- Stray Dogs Order: शेल्टर होम भेजे गए आवारा कुत्ते छोड़े जाएंगे! सार्वजनिक जगहों पर खाना देने पर बैन, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।