यूपी समेत इन जगहों में पड़ रही कड़ाके की ठंड, कोहरे की वजह से इस तारीख तक बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर देखा जा रहा है, जिससे कई राज्यों में हालात बिगड़े हैं। पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ी है। इसी वजह से यूपी में योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी सरकारी, CBSE और ICSE स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है

अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 4:26 PM
Story continues below Advertisement
ये आदेश यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लागू किया गया है

उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। वहीं पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी है। वहीं ठंड की वजह से कई राज्यों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। ये आदेश यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लागू किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के मुताबिक सरकारी स्कूलों के साथ-साथ CBSE और ICSE बोर्ड से जुड़े स्कूल भी शामिल हैं।

राजधानी दिल्ली में सर्दियों की छुट्टियों के चलते सभी स्कूल 1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। पंजाब में स्कूलों की छुट्टियां 22 दिसंबर से 10 जनवरी तक तय की गई हैं, जबकि हरियाणा में 1 से 15 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।

राज्य-वार सर्दियों की छुट्टियों का शेड्यूल


दिल्ली: 1 से 15 जनवरी, 2026

पंजाब: 22 दिसंबर से 10 जनवरी, 2026

हरियाणा: 1 से 15 जनवरी

जम्मू और कश्मीर

क्लास 1 से 8: 1 दिसंबर से 28 फरवरी

क्लास 9 से 12: 11 दिसंबर से 22 फरवरी।

जनवरी में स्कूल कब बंद रहेंगे?

14 जनवरी (बुधवार): पोंगल/ मकर संक्रांति

23 जनवरी (शुक्रवार): नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन

26 जनवरी (सोमवार): गणतंत्र दिवस।

इन जगहों पर घने कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के करीब 40 जिलों में अत्यंत घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कन्नौज, कानपुर देहात व नगर, रायबरेली, अमेठी और सुल्तानपुर में कोहरा इतना घना होगा कि विजिबिलिटी शून्य के करीब रह सकती है। इसके साथ ही पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में भी कोहरे का जबरदस्त असर दिखेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।