Durgapur MBBS Student Rape: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में कथित गैंगरेप की शिकार हुई 22 वर्षीय एमबीबीएस छात्रा के पिता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर दिए गए अपने पिछले तीखे बयानों से यू-टर्न ले लिया है। दरअसल उन्होंने मुख्यमंत्री की महिला सुरक्षा पर टिप्पणी पर सार्वजनिक रूप से आलोचना करते हुए बंगाल की तुलना 'औरंगजेब के शासन' से की थी। लेकिन बुधवार को उन्होंने हाथ जोड़कर बनर्जी से क्षमा मांगी और उन्हें 'मां के समान' बताते हुए अपनी बेटी के लिए न्याय सुनिश्चित करने की अपील की।