ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत मार गिराए थे पाकिस्तान के 600 से ज्यादा ड्रोन

पश्चिमी सीमा पर 1,000 से ज्यादा आर्टिलरी सिस्टम और 750 छोटी और मध्यम दूरी की मिसाइल सिस्टम एक्टिव किए गए। इस तेज बदलाव ने भारत के एयर डिफेंस नेटवर्क को रातोंरात ऑपरेशनल कर दिया और एक्टिव वो हो गया। इससे पहले सरकार ने पुष्टि की थी कि 8 और 9 मई की दरम्यानी रात को पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों ने भारतीय एयर डिफेंस का उल्लंघन किया था

अपडेटेड May 16, 2025 पर 8:19 PM
Story continues below Advertisement
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत मार गिराए थे पाकिस्तान के 600 से ज्यादा ड्रोन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में नौ आतंकी कैंप को तबाह कर दिया, जिसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसे लेकर रक्षा सूत्रों ने अब बताया कि नई दिल्ली के मिसाइल हमले के जवाब में इस्लामाबाद की तरफ से लॉन्च किए गए 600 से ज्यादा ड्रोन को भारत ने तुरंत ही मार गिराया था। यह जबरदस्त उपलब्धि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम के तेज और सटीक रिस्पांस के कारण संभव हुई।

सूत्रों के अनुसार, पश्चिमी सीमा पर 1,000 से ज्यादा आर्टिलरी सिस्टम और 750 छोटी और मध्यम दूरी की मिसाइल सिस्टम एक्टिव किए गए। इस तेज बदलाव ने भारत के एयर डिफेंस नेटवर्क को रातोंरात ऑपरेशनल कर दिया और एक्टिव वो हो गया।

इससे पहले सरकार ने पुष्टि की थी कि 8 और 9 मई की दरम्यानी रात को पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों ने भारतीय एयर डिफेंस का उल्लंघन किया था।


हमले के जवाब में, भारत ने खतरों को बेअसर करने के लिए S-400 ट्रायम्फ सिस्टम, बराक-8 और आकाश मिसाइलों और DRDO की एंटी-ड्रोन तकनीक सहित अपने एयर डिफेंस नेटवर्क को एक्टिव कर दिया।

भारत ने 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के बाद 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया था।

इसके बाद पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत में सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागकर तनाव बढ़ा दिया। हालांकि, सभी मिसाइलों को भारतीय सेना ने रोक दिया।

वास्तव में, जब पाकिस्तान ने आक्रामक सैन्य रुख अपनाया और सीमा पर स्थित शहरों और जिलों पर हमला किया और भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया, तो भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के हवाई खतरों के जवाब में स्थिर और मोबाइल दोनों प्लेटफार्मों को मिलाकर एक स्तरित एयर डिफेंस सिस्टम तैनात किया।

सूत्रों ने News18 को बताया कि पाकिस्तानी हमले को विफल करने के लिए देशभर में आकाशवाणी और भारतीय वायु सेना के इंटीग्रेटेड वायु कमान और नियंत्रण प्रणाली (आईएसीसीएस) के कम से कम छह नोड्स एक्टिव किए गए थे।

ऑपरेशन सिंदूर ने उड़ाए पाकिस्तान के होश, भारतीय हमलों के बाद चकलाला से हटाएगा आर्मी हेडक्वार्टर - सूत्र

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।