Earthquake : गुजरात के कच्छ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कच्छ में रविवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात 9 बजकर 47 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 दर्ज की गई है। बता दें कि भूकंपीय अनुसंधान संस्थान, गांधीनगर ने इसकी पुष्टि की है। वहीं भूकंप का पता चलते ही लोग घबरा गए और घरों से निकलकर बाहर भागने लगे।
#BREAKING A mild earthquake of magnitude 4.0 struck 20 km east-southeast of Khavda in the Kachchh district of Gujarat at 9:47 PM IST: Institute of Seismological Research in Gandhinagar pic.twitter.com/Gj1Il8RX7p
— IANS (@ians_india) July 20, 2025
कच्छ में आए भूंकप से फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। बता दें कि कच्छ में पिछले तीन दिनों में भूकंप का ये तीसरा झटका है, जिससे इलाके में भूकंपीय गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
तीन दिन में तीसरी बार आया भूकंप
जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र खावड़ा से 20 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित था। हालांकि भूकंप से किसी भी तरह के हानि की कोई खबर नहीं है। बीते तीन दिनों में तीसरे झटके के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
क्यों आता है भूकंप
भूकंप आने की वजह धरती के अंदर मौजूद प्लेटों का आपस में टकराना होता है। भू-विज्ञान विशेषज्ञों के अनुसार, हमारी धरती कुल 12 टेक्टोनिक प्लेटों पर बनी हुई है। ये प्लेटें बहुत धीरे-धीरे हिलती रहती हैं और हर साल लगभग 4 से 5 मिलीमीटर तक अपनी जगह से खिसकती हैं। जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं या एक-दूसरे के नीचे से सरकती हैं, तो अंदर से भारी ऊर्जा निकलती है। इसी ऊर्जा के कारण धरती हिलती है, जिसे हम भूकंप कहते हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।