Earthquake: गुजरात के कच्छ में आया भूकंप, झटके से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

Earthquake: कच्छ में आए भूंकप से फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। बता दें कि कच्छ में पिछले तीन दिनों में भूकंप का ये तीसरा झटका है

अपडेटेड Jul 20, 2025 पर 11:08 PM
Story continues below Advertisement
गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके

Earthquake  : गुजरात के कच्छ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कच्छ में रविवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात 9 बजकर 47 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 दर्ज की गई है। बता दें कि भूकंपीय अनुसंधान संस्थान, गांधीनगर ने इसकी पुष्टि की है। वहीं भूकंप का पता चलते ही लोग घबरा गए और घरों से निकलकर बाहर भागने लगे। 


कच्छ में आए भूंकप से फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। बता दें कि कच्छ में पिछले तीन दिनों में भूकंप का ये तीसरा झटका है, जिससे इलाके में भूकंपीय गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

तीन दिन में तीसरी बार आया भूकंप

जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र खावड़ा से 20 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित था। हालांकि भूकंप से किसी भी तरह के हानि की कोई खबर नहीं है। बीते तीन दिनों में तीसरे झटके के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

क्यों आता है भूकंप

भूकंप आने की वजह धरती के अंदर मौजूद प्लेटों का आपस में टकराना होता है। भू-विज्ञान विशेषज्ञों के अनुसार, हमारी धरती कुल 12 टेक्टोनिक प्लेटों पर बनी हुई है। ये प्लेटें बहुत धीरे-धीरे हिलती रहती हैं और हर साल लगभग 4 से 5 मिलीमीटर तक अपनी जगह से खिसकती हैं। जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं या एक-दूसरे के नीचे से सरकती हैं, तो अंदर से भारी ऊर्जा निकलती हैइसी ऊर्जा के कारण धरती हिलती है, जिसे हम भूकंप कहते हैं

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 20, 2025 10:31 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।