Get App

JeM Commander: पाकिस्तान में जैश कमांडर ने उगला जहर, मसूद अजहर की तारीफ में कहा- 'हमने आतंक को अपनाकर भारत से जंग लड़ी'

JeM Commander: वायरल वीडियो में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी को संगठन के संस्थापक मसूद अजहर की प्रशंसा करते और भारत के खिलाफ हुए पिछले हमलों का जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है। कश्मीरी ने कहा, 'हमने आतंक को अपनाकर पाकिस्तान की सीमाओं की रक्षा के लिए दिल्ली, काबुल और कंधार से जंग लड़ी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 12:18 PM
JeM Commander: पाकिस्तान में जैश कमांडर ने उगला जहर, मसूद अजहर की तारीफ में कहा- 'हमने आतंक को अपनाकर भारत से जंग लड़ी'
उसने 7 मई को बहावलपुर में भारतीय सेना द्वारा मसूद अजहर के परिवार पर की गई कार्रवाई का भी जिक्र किया, जो भारत के ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा थी

JeM Commander: पाकिस्तान में एक धार्मिक सम्मेलन के दौरान आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक उच्च-स्तरीय कमांडर ने भारत पर हुए आतंकी हमलों की खुलेआम तारीफ की है। कमांडर के इस भड़काऊ भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने एक बार फिर पाकिस्तान की धरती पर आतंकवादियों की खुलेआम गतिविधियों को उजागर किया है।

'मिशन मुस्तफा' कार्यक्रम में दी गई धमकी

बालाकोट तहसील के गड़ी हबीबुल्लाह में आयोजित 38वें वार्षिक ‘मिशन मुस्तफा’ कार्यक्रम में ये बातें कही गई। वायरल वीडियो में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी को संगठन के संस्थापक मसूद अजहर की प्रशंसा करते और भारत के खिलाफ हुए पिछले हमलों का जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है। कश्मीरी ने कहा, 'हमने आतंक को अपनाकर पाकिस्तान की सीमाओं की रक्षा के लिए दिल्ली, काबुल और कंधार से जंग लड़ी।' उसने 7 मई को बहावलपुर में भारतीय सेना द्वारा मसूद अजहर के परिवार पर की गई कार्रवाई का भी जिक्र किया, जो भारत के ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा थी। इलियास कश्मीरी ने अपने भाषण में मसूद अजहर को 'प्रतिरोध का वैश्विक प्रतीक' बताया।

वैश्विक आतंकवादी है मसूद अजहर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें