Digital Arrest Fraud: ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के बीच, एक सेवानिवृत्त बैंकर ने अपनी दर्दनाक कहानी बयां की है। उन्होंने बताया कि कैसे 'डिजिटल अरेस्ट' के जाल में फंसकर उन्होंने अपनी जिंदगी भर की कमाई, ₹23 करोड़ गंवा दिए। नरेश मल्होत्रा नाम के 78 वर्षीय इस बुजुर्ग ने बताया कि जालसाजों ने उन्हें एक महीने से भी ज्यादा समय तक अपने घर में ही 'कैद' रखा और धीरे-धीरे उनकी जिंदगी भर की पूरी बचत लूट ली। आइए आपको बताते हैं इस ऑनलाइन लूट की पूरी कहानी।