Get App

Delhi Road Accident: दिल्ली में BMW और बाइक की भीषण टक्कर में वित्त मंत्रालय के उप सचिव की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

Delhi Accident: हादसे की सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि पिलर नंबर 67 के पास एक BMW कार सड़क के डिवाइडर के पास पलटी हुई थी और उसके पास ही एक मोटरसाइकिल पड़ी थी। चश्मदीदों के मुताबिक, एक महिला द्वारा चलाई जा रही BMW ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मारी थी, जिस पर नवजोत सिंह और उनकी पत्नी सवार थे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 8:59 AM
Delhi Road Accident: दिल्ली में BMW और बाइक की भीषण टक्कर में वित्त मंत्रालय के उप सचिव की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल
चश्मदीदों के मुताबिक, एक महिला द्वारा चलाई जा रही BMW ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मारी थी,

BMW Hits Bike: दिल्ली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में वित्त मंत्रालय के उप सचिव नवजोत सिंह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा रविवार को रिंग रोड पर दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास तब हुआ, जब एक BMW कार ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि नवजोत सिंह पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर में रहते थे और आर्थिक मामलों के विभाग में तैनात थे।

कैसे हुआ हादसा?

हादसे की सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि पिलर नंबर 67 के पास एक BMW कार सड़क के डिवाइडर के पास पलटी हुई थी और उसके पास ही एक मोटरसाइकिल पड़ी थी। चश्मदीदों के मुताबिक, एक महिला द्वारा चलाई जा रही BMW ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मारी थी, जिस पर नवजोत सिंह और उनकी पत्नी सवार थे। हादसे के बाद BMW चालक महिला और उसके पति ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, वे उन्हें पास के किसी अस्पताल में ले जाने के बजाय, लगभग 17 किलोमीटर दूर जीटीबी नगर के न्यूलाइफ अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने बाद में पुलिस को बताया कि नवजोत सिंह ने दम तोड़ दिया, जबकि उनकी पत्नी का इलाज अभी भी चल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें