BMW Hits Bike: दिल्ली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में वित्त मंत्रालय के उप सचिव नवजोत सिंह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा रविवार को रिंग रोड पर दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास तब हुआ, जब एक BMW कार ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि नवजोत सिंह पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर में रहते थे और आर्थिक मामलों के विभाग में तैनात थे।