कोरोमंडल इंटरनेशनल के मानद चेयरमैन और मुरुगप्पा ग्रुप के पूर्व चैयरमैन अरुणाचलम वेल्लयन का सोमवार (17 नवंबर 2025) को चेन्नई में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 72 साल के थे।
कोरोमंडल इंटरनेशनल के मानद चेयरमैन और मुरुगप्पा ग्रुप के पूर्व चैयरमैन अरुणाचलम वेल्लयन का सोमवार (17 नवंबर 2025) को चेन्नई में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 72 साल के थे।
उनके परिवार में पत्नी ललिता वेल्लयन, बेटे अरुण वेल्लयन और नारायणन वेल्लयन, और उनके पोते-पोतियां शामिल हैं। मुरुगप्पा ग्रुप ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि, अरुणाचलम वेल्लयन एक सम्मानित उद्योगपति और परिवार के प्रमुख सदस्यों में से थे। उन्होंने कई दशकों तक समूह के विभिन्न व्यवसायों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कंपनी को रणनीतिक दिशा देने में बड़ा योगदान दिया।
मुरुगप्पा ग्रुप को मजबूत बनाने में बड़ी भूमिका
अरुणाचलम वेल्लयन ने मुरुगप्पा ग्रुप को मजबूत बनाने और आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई। उनकी नेतृत्व क्षमता ने समूह को देश के सबसे सम्मानित उद्योग घरानों में शामिल करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वेल्लयन ने मुरुगप्पा समूह की कई कंपनियों के निदेशक मंडल में काम किया था। वह कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड और ईआईडी पैरी लिमिटेड के अध्यक्ष भी रहे। इसके अलावा उन्होंने कनोरिया केमिकल्स एंड इंडस्ट्रीज, एक्ज़िम बैंक और इंडियन ओवरसीज़ बैंक जैसी संस्थाओं में भी निदेशक के रूप में सेवाएं दीं। उन्होंने दक्षिणी भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स, भारतीय उर्वरक संघ, भारतीय चीनी मिल संघ और ऑल इंडिया साइकिल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन जैसे कई उद्योग संगठनों में नेतृत्वकारी भूमिकाएं भी निभाई थीं।
कंपनी ने कही ये बात
अरुणाचलम वेल्लयन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट , कोझिकोड (IIM–कोझिकोड) के बोर्ड के अध्यक्ष भी थे। वे दून स्कूल, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, एस्टन यूनिवर्सिटी (यूके) और यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक बिज़नेस स्कूल (यूके) के पूर्व छात्र थे। उन्हें तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय और एस्टन यूनिवर्सिटी, यूके द्वारा मानद डॉक्टर ऑफ साइंस की उपाधि दी गई थी। मुरुगप्पा समूह ने अपने बयान में कहा, “श्री वेल्लयन अपनी गहरी व्यावसायिक समझ, स्पष्ट नेतृत्व और समूह के मूल्यों के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे। उनका योगदान संगठन के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा और उन्होंने समूह के भीतर और बाहर कई पीढ़ियों के नेताओं को प्रेरित किया है।”
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।