Goa Fire Accident News: नॉर्थ गोवा में शनिवार (6 दिसंबर) रात अरपोरा के मशहूर 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब में आग लगने की दर्दनाक घटना हुई। इसमें कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। चश्मदीदों और फायर अधिकारियों के मुताबिक, वीकेंड पर DJ नाइट के लिए उमड़ी भारी भीड़, पतली गलियां, ताड़ के पत्तों का बना अस्थायी स्ट्रक्चर, फायर सेफ्टी एवं कंस्ट्रक्शन के नियमों के उल्लंघन ने आग बुझाना और मुश्किल बना दिया। शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि मरने वालों में चार टूरिस्ट और क्लब के 14 स्टाफ मेंबर शामिल हैं। 7 लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
गोवा पुलिस के मुताबिक, धमाका शनिवार रात करीब 1 बजे नाइट क्लब के किचन एरिया के पास हुआ। बताया जा रहा है कि एक गैस सिलेंडर बहुत जोर से फटा, जिससे कुछ ही सेकंड में आग की लपटें बिल्डिंग में फैल गईं। अधिकारियों ने कहा कि धमाका इतना तेज था कि स्टाफ के पास बचने के लिए बहुत कम समय बचा। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक नाइट क्लब में लगी आग की घटना की रविवार को मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिए।
सावंत ने पीटीआई से कहा कि नाइट क्लब के मालिक एवं मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। 'बर्च बाय रोमियो लेन (Birch by Romeo Lane)' नामक नाइट क्लब में शनिवार आधी रात के बाद आग लग गई। यह नाइट क्लब राज्य की राजधानी पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर अरपोरा में स्थित है। यह पार्टी स्थल पिछले साल ही खुला था।
मुख्यमंत्री सावंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "मैं अरपोरा में आग लगने की दुखद घटना से उत्पन्न स्थिति की बारीकी से समीक्षा कर रहा हूं। इस घटना में 25 लोगों की जान चली गई है। छह लोग घायल हो गए हैं।"
उन्होंने कहा, "सभी घायलों की हालत स्थिर है। उन्हें सबसे अच्छी मेडिकल सुविधा दी जा रही है। मैंने पूरी घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं ताकि कारण का पता लगाया जा सके और जिम्मेदारी तय की जा सके।" उन्होंने कहा कि गोवा में ऐसी घटना पहली बार हुई है।
400 मीटर दूर खड़े थे फायरकर्मी
नाइट क्लब संकरी गलियों में स्थित होने के कारण दमकल गाड़ियों के लिए क्लब तक पहुंचना संभव नहीं है। उनके टैंकरों को घटनास्थल से लगभग 400 मीटर दूर खड़ा करना पड़ा। फायर सर्विस के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि संकरी गलियों के कारण घटनास्थल तक पहुंचना मुश्किल हो गया जिससे आग पर काबू पाना एक चुनौतीपूर्ण काम बन गया।
उन्होंने कहा कि पीड़ित ग्राउंड पर ही फंस रहे, जिसके कारण अधिकतर लोगों की मौत दम घुटने से हुई। अधिकारियों ने कहा कि जिन क्लब के पास आवश्यक अनुमतियां नहीं हैं। कल्ब के लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोवा आगजनी पर दुख जताया है।