Goa Nightclub Fire Case: गोवा के अरपोरा गांव में 6 दिसंबर को हुए खौफनाक अग्निकांड की जांच रिपोर्ट ने व्यवस्था की कलई खोल दी है। 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब में लगी आग ने न केवल 25 जिंदगियां खाक कीं, बल्कि यह भी साफ कर दिया कि भ्रष्टाचार और लापरवाही का 'कॉकटेल' कितना घातक हो सकता है। मजिस्ट्रेट जांच में सामने आया है कि जिस क्लब का लाइसेंस महीनों पहले खत्म हो चुका था, वह पंचायत और प्रदूषण बोर्ड जैसे विभागों की नाक के नीचे धड़ल्ले से चल रहा था।
