'GST बचत महोत्सव' BJP सांसद 22 सितंबर से बाजारों और दुकानों पर नए टैक्स रेट का करेंगे प्रचार, स्वदेशी को देंगे बढ़ावा

सांसद हर दुकान पर जाकर दुकानदारों से मिलेंगे, उन्हें फूल देंगे। सभी सांसद एक तख्ती बनवाएंगे जिस पर लिखा होगा, ‘गर्व से कहो, यह स्वदेशी है’ और इसे दुकानदारों को देंगे। इस उत्सव के साथ ‘स्वदेशी अभियान’ भी चलाया जाएगा। इसके तहत स्लोगन ‘गर्व से कहो, यह स्वदेशी है’ के बैनरों के साथ पदयात्राएं और जन संपर्क किया जाएगा

अपडेटेड Sep 21, 2025 पर 3:32 PM
Story continues below Advertisement
GST New Rate: BJP सांसद 22 सितंबर से बाजारों और दुकानों पर नए टैक्स रेट का करेंगे प्रचार, स्वदेशी को देंगे बढ़ावा

केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनका पार्टी 22 सितंबर से 7 दिन का ‘GST बचत उत्सव’ मनाएगी, जिसमें पार्टी नेतृत्व ने सभी सांसदों से अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा करने और वहां उत्सव जैसा माहौल बनाने को कहा है। नए GST रेट मंगलवार से लागू हो रहे हैं। हर BJP सांसद और पार्टी कार्यकर्ता 29 सितंबर तक रोज सुबह और शाम एक बाजार में पदयात्रा करेंगे।

सांसद हर दुकान पर जाकर दुकानदारों से मिलेंगे, उन्हें फूल देंगे। सभी सांसद एक तख्ती बनवाएंगे जिस पर लिखा होगा, ‘गर्व से कहो, यह स्वदेशी है’ और इसे दुकानदारों को देंगे, जो इसे अपनी दुकानों में लगाएंगे। वे दुकानदारों को आने वाले त्योहारों की शुभकामनाएं भी देंगे, GST के लाभ बताएंगे और उन्हें इन फायदों को आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

इस उत्सव के साथ ‘स्वदेशी अभियान’ भी चलाया जाएगा। इसके तहत स्लोगन ‘गर्व से कहो, यह स्वदेशी है’ के बैनरों के साथ पदयात्राएं और जन संपर्क किया जाएगा।


ये तख्तियां पूरे देश में एक जैसे डिजाइन में होंगी, बस भाषा स्थानीय होगी। BJP सांसदों से अपनी यात्राओं की योजना बनाकर जानकारी और रिपोर्ट राज्य और केंद्रीय कार्यालयों को भेजने को कहा गया है।

BJP नेतृत्व की ओर से सभी सांसदों को भेजे गए एक पत्र में कहा गया, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में, ऐतिहासिक GST सुधारों ने देश की टैक्स प्रणाली को सरल और जनता के अनुकूल बना दिया है। ये सुधार व्यापारों पर टैक्स का बोझ कम करेंगे, जबकि उपभोक्ताओं को पहले से ज्यादा सस्ते दरों पर वस्तुएं और सेवाएं मिलेंगी। साथ ही, राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को भी नई ताकत और गति मिलेगी, जो विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस ऐतिहासिक पहल को हर नागरिक तक पहुंचाने के लिए, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के मार्गदर्शन में 22 से 29 सितंबर तक ‘GST बचत उत्सव’ नाम का सात दिवसीय अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य उत्सव जैसा माहौल बनाना और GST के लाभ को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना है।”

PM मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, GST और H-1B वीजा पर कर सकते हैं बड़ी घोषणा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 21, 2025 3:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।