Gujarat: साड़ी को लेकर हुआ झगड़ा, मंगेतर ने शादी से एक घंटे पहले कर दी दुल्हन की हत्या!

Gujarat Murder: पुलिस के मुताबिक, आरोपी साजन बरैया और पीड़िता सोनी हिम्मत राठौड़ पिछले एक-डेढ़ साल से साथ रह रहे थे। उनकी सगाई हो चुकी थी और ज्यादातर रस्में पूरी हो चुकी थीं। शनिवार रात को उनकी शादी होनी थी

अपडेटेड Nov 16, 2025 पर 4:00 PM
Story continues below Advertisement
Gujarat: साड़ी को लेकर हुआ झगड़ा, मंगेतर ने शादी से एक घंटे पहले कर दी दुल्हन की हत्या!

गुजरात के भावनगर शहर में एक महिला की उसके मंगेतर ने कथित तौर पर उसके घर के अंदर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि शनिवार को शादी होने वाली थी, उससे एक घंटा पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। प्रभुदास झील के टेकरी चौक के पास यह घटना दंपति के बीच साड़ी और पैसे को लेकर हुए विवाद के दौरान हुई।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी साजन बरैया और पीड़िता सोनी हिम्मत राठौड़ पिछले एक-डेढ़ साल से साथ रह रहे थे। उनकी सगाई हो चुकी थी और ज्यादातर रस्में पूरी हो चुकी थीं। शनिवार रात को उनकी शादी होनी थी।

पुलिस ने बताया कि शादी से ठीक एक घंटे पहले साड़ी और पैसों को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। गुस्से में आकर साजन ने सोनी पर लोहे के पाइप से वार किया और उसका सिर दीवार पर दे मारा।


आरोपी ने मौके से भागने से पहले घर में तोड़फोड़ भी की। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

DSP आरआर सिंघल ने बताया, "परिवार के विरोध के बावजूद यह कपल साथ रह रहा था। वे एक से डेढ़ साल से साथ रह रहे थे। कल उनकी शादी थी। दोनों के बीच साड़ी और पैसों को लेकर बहस हुई थी।"

उन्होंने आगे कहा, "बहस के दौरान, साजन ने सोनी पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया। उसने उसका सिर दीवार पर दे मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।"

सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने शनिवार को अपने एक पड़ोसी से भी झगड़ा किया था और उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

हत्या के संबंध में एक अलग शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

'वह ब्लैकमेल कर रही थी...', बस ड्राइवर मोनू सिंह ने प्रेमिका की हत्या कर कई जगह फेंके थे शव के टुकड़े

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।