Khalistani terrorist Happy Passia: पंजाब में 16 ग्रेनेड हमले के लिए जिम्मेदार कुख्यात गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया को जल्द ही अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया जाएगा। कई मीडिया आउटलेट्स ने रिपोर्ट की है कि अमेरिका स्थित खालिस्तानी आतंकवादी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) की कस्टडी में भेज दिया गया है। हैप्पी पासिया को इस साल अप्रैल में अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था। बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के ऑपरेटिव पासिया को 17 अप्रैल को अमेरिका में भारतीय और अमेरिकी एजेंसियों ने गिरफ्तार किया था।
वह पंजाब में कई आतंकवादी हमलों, खासकर पुलिस स्टेशनों और सार्वजनिक संस्थानों को निशाना बनाने में कथित संलिप्तता के लिए भारतीय अधिकारियों के रडार पर रहा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जनवरी में सिंह पर 5 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैंगस्टर से आतंकी बने हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया (Happy Passia) को अमेरिका से भारत लाने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। जल्द ही उसे प्रत्यार्पण कर भारत लाया जाएगा। हालांकि इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
दिसंबर 2024 में गुरदासपुर जिले के बटाला में घनी के बांगर पुलिस स्टेशन पर हुए आतंकी हमले का दावा सोशल मीडिया पर बीकेआई के गुर्गों हैप्पी पासिया और गुरप्रीत उर्फ गोपी ने किया था। बाद में NIA ने हमले की साजिश और उसे अंजाम देने में उनकी भूमिका के लिए गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के साथ-साथ अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत सात BKI आतंकवादियों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया।
2021 में मानव तस्करी के रास्ते अवैध रूप से अमेरिका में एंट्री करने के बाद पासिया ने वहां से आतंकी गतिविधियों का हिस्सा बनना जारी रखा। पहचान से बचने के लिए उसने कई फोन का इस्तेमाल किया। अप्रैल 2025 में सैक्रामेंटो में FBI द्वारा उसकी गिरफ्तारी भारतीय और अमेरिकी दोनों सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता थी।
पंजाब पुलिस ने पहले गृह मंत्रालय को पासिया के प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक अनुरोध प्रस्तुत किया था। पासिया पर पंजाब भर में कम से कम 16 ग्रेनेड हमलों की साजिश रचने का आरोप है। इसमें पुलिस स्टेशनों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक हस्तियों के आवासों को निशाना बनाया गया था।
मूल रूप से अमृतसर (देहात) पुलिस के रमदास थाने के अधीन आने वाले पासिया गांव का रहने वाला हरप्रीत सिंह कुछ साल पहले अमेरिका भाग गया था। जिसके बाद से वह विदेश से ही आतंकी वारदातों का अंजाम दे रहा था। पसिया गांव भारत और पाकिस्तान सीमा पर स्थित है।