उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक बेटे ने अपने ही परिवार के सदस्यों के साथ ऐसी डरावनी वारदात की, जिसने सभी को हैरान कर दिया। बीमा के पैसों के लिए इस बेटे ने अपने पिता, मां और पत्नी की हत्या की साजिश रची। उसने पहले इन सभी के करोड़ों रुपए के बीमा कराए और फिर एक-एक करके उनकी मौत की योजना बनाई। इस मामले में पुलिस ने बेटे विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और जांच आगे बढ़ रही है।
मामला तब सामने आया जब बीमा कंपनी 'Niva Bupa' के अधिकारी ने विशाल कुमार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बताया गया कि विशाल ने अपनी मां और पिता की मौत को सड़क दुर्घटना दिखाकर बीमा क्लेम करने की कोशिश की। कंपनी को इस मामले में गड़बड़ी का शक हुआ, क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और दुर्घटना के बयान आपस में मेल नहीं खाते थे।
पुलिस ने जांच कर विशाल कुमार और उसके दोस्त सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, विशाल के पिता मुकेश सिंघल की सड़क हादसे में मौत दिखाई गई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ अलग जानकारी मिली। कंपनी ने पाया कि मुकेश सिंघल की कुल मिलाकर कई कंपनियों में लगभग 39 करोड़ रुपए की बीमा पॉलिसियां थीं, जबकि उनकी सालाना आय 12-15 लाख रुपए थी।
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि विशाल को पहले भी अपनी मां और पत्नी की मौत के बाद बीमा के लाखों रुपए मिल चुके हैं। 2017 में मां की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद विशाल को 80 लाख रुपए मिले, जबकि पत्नी की मौत के बाद करीब 30 लाख रुपए मिल चुके हैं।
बीमा कंपनी का आरोप है कि जांच के समय विशाल कुमार ने टीम को जरूरी जानकारी नहीं दी और दस्तावेज भी छुपाए। यहां तक कि उसने जांच अधिकारी को रिश्वत देने की कोशिश की। गवाही लेने पर यह भी पता चला कि मामले में घोटाले और गड़बड़ी की गई है।
सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, विशाल कुमार की मां प्रभा देवी की 2017 में सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी, जिसमें विशाल भी उनके साथ बाइक पर था। तब भी उसे बीमा कंपनी से 80 लाख रुपए मिले थे। इन सभी मामलों की जांच में अब पुलिस गहराई से पड़ताल कर रही है कि क्या ये सभी हादसे जानबूझकर साजिश के तहत अंजाम दिए गए थे।
हापुड़ के सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि विशाल और सतीश ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस को शक है कि यह एक बड़ी आपराधिक साजिश हिस्सा है और पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।