School Holidays: गौतम बुद्ध नगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल कल एक दिन के लिए बंद रहेंगे। यह आदेश नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी बच्चों पर लागू होगा। नोएडा के अलावा, नैनीताल, शिमला, चंडीगढ़ और गाजियाबाद में प्रशासन ने 3 सितंबर को सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं।
वहीं गुरुग्राम में सभी स्कूल की ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी। गुरुग्राम प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और आवश्यक होने पर ही घर से निकलने की अपील की है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे हालात में प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है ताकि बच्चों को किसी तरह की परेशानी या खतरे का सामना न करना पड़े। बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक की स्थिति बिगड़ सकती है, जिससे स्कूल आने-जाने में दिक्कत हो सकती है।
5 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 5 सितंबर तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। अगले 24 घंटे भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। यह स्थिति मानसून और असामान्य रूप से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ दोनों की वजह से बनी है, जिससे पहाड़ी राज्यों में तेज़ बारिश हो रही है और उसका असर दिल्ली के मौसम पर भी पड़ रहा है। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 30.8°C रहा, जो सामान्य से लगभग 3.7°C कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 23.7°C दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2.8°C कम है।