Uttarakhand Rains: पहाड़ों पर बारिश ने मचाया कोहराम! बद्रीनाथ, केदारनाथ जाने वाले रहें सतर्क, IMD की बड़ी चेतावनी

Heavy Rain Alert: IMD ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 4 जुलाई को नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर के लिए, जबकि 5 जुलाई को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, उधमसिंह नगर, पौड़ी और देहरादून में भी इसी तरह की भारी बारिश की चेतावनी है

अपडेटेड Aug 04, 2025 पर 12:22 PM
Story continues below Advertisement
अगर आप बद्रीनाथ या केदारनाथ जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है

Uttarakhand Rain: देश के मैदानी इलाकों में मॉनसून भले ही राहत लेकर आया हो, लेकिन उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में यह आफत बनकर बरस रहा है। भारी बारिश ने सैलानियों और स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई हिस्सों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे बद्रीनाथ, केदारनाथ, मसूरी और नैनीताल जैसे लोकप्रिय स्थलों की यात्रा करने वाले लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। अगले कुछ दिनों में इन जगहों पर गरज के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना है।

IMD ने जारी किया 'ऑरेंज अलर्ट'

IMD ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 4 जुलाई को नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर के लिए, जबकि 5 जुलाई को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, उधमसिंह नगर, पौड़ी और देहरादून में भी इसी तरह की भारी बारिश की चेतावनी है। मसूरी में भी बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया है, जहां पिछले 24 घंटों में 17.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया और 16.5 मिमी बारिश हुई।


स्कूलों की हो गई छुट्टी

भारी बारिश के खतरे को देखते हुए, प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कदम उठाए है। 4 जुलाई को नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और देहरादून में सभी स्कूलों, कॉलेजों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। इसी तरह, पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट, धारचूला और मुनस्यारी में भी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

बद्रीनाथ-केदारनाथ के लिए मौसम अपडेट

अगर आप बद्रीनाथ या केदारनाथ जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम विभाग के 7 दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार, 3 से 9 अगस्त तक बद्रीनाथ में तापमान 2.2 से 6.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और लगातार बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि 9 अगस्त को मध्यम से भारी बारिश की भी आशंका है। केदारनाथ में भी यही स्थिति बनी रहेगी, जहां 3 से 9 अगस्त तक न्यूनतम तापमान 4.4 से 5.2 डिग्री और अधिकतम 7.9 से 8.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे गैर-जरूरी यात्राओं से बचें और पहाड़ी व नदी-नालों के पास जाने से परहेज करें। भूस्खलन और सड़कों के बंद होने की संभावना को देखते हुए, सभी यात्रियों को मौसम की जानकारी लेते रहने और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सख्त सलाह दी गई है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Aug 04, 2025 12:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।