Heavy Rain Alert: कश्मीर, हिमाचल और पंजाब समेत इन राज्यों में 'रेड अलर्ट' जारी! मूसलाधार बारिश की चेतावनी, स्कूल बंद

मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने चेतावनी जारी की है। IMD के मौसम वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने मंगलवार (2 सितंबर) को कहा कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है

अपडेटेड Sep 02, 2025 पर 9:09 PM
Story continues below Advertisement
Weather Updates: भारी बारिश की वजह से कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है

Heavy Rain Alert Today: देश के अधिकांश हिस्से इस वक्त भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं से जूझ रहे हैं। उत्तर भारत के राज्यों में अचानक आई बाढ़ ने तबाही मचा के रख दी है। मूसलाधार बारिश से नदियां उफान पर हैं। बारिश से कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बीच, मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। IMD के मौसम वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने मंगलवार (2 सितंबर) को कहा कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है।

पंजाब और हरियाणा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फिर से बारिश से नदियां उफान पर हैं। बड़े इलाकों के जलमग्न होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, दोनों राज्यों के कई हिस्सों में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक समाप्त 24 घंटे की अवधि में बारिश दर्ज की गई। पंजाब के अमृतसर में 18.3 मिमी, पटियाला में 70.5 मिमी, बठिंडा में 5 मिमी, फरीदकोट में 1 मिमी, गुरदासपुर में 32.8 मिमी, मानसा में 10 मिमी और मोहाली में 44.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।

हरियाणा में बीते 24 घंटों के दौरान गुरुग्राम में 81 मिमी, अंबाला में 32.2 मिमी, हिसार में 35.1 मिमी, करनाल में 23.6 मिमी, नारनौल में 32 मिमी, रोहतक में 42.2 मिमी, नूंह में 57 मिमी, पंचकूला में 40 मिमी और सिरसा में 24.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान चंडीगढ़ में 40.8 मिमी वर्षा हुई। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण सतलुज, ब्यास, रावी नदियों के साथ ही मौसमी-छोटी नदियों में उफान के कारण पंजाब भारी बाढ़ की चपेट में है।


पंजाब में पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर और अमृतसर जिलों के गांव बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हुए है। प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ, सेना, बीएसएफ, पंजाब पुलिस और जिला प्राधिकारियों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है। पंजाब सरकार ने सोमवार को राज्य भर में लगातार भारी बारिश के मद्देनजर सभी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और पॉलिटेक्निक संस्थानों को तीन सितंबर तक बंद करने की घोषणा की थी।

चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया था कि खराब मौसम को देखते हुए केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के सभी स्कूल दो सितंबर को शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए बंद रहेंगेहरियाणा में भी एहतियात के तौर पर कुछ प्रभावित क्षेत्रों में मंगलवार को स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया थापिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण यमुना सहित कुछ नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण जनजीवन ठप

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश के चलते रेल सेवा स्थगित कर दी गई। छह नेशनल हाईवे समेत 1,311 सड़कें ट्रैफिक के लिए बंद कर दी गईं और स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई। स्थानीय मौसम विभाग ने आज के लिए राज्य के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी देते हुए 'रेड अलर्ट' जारी किया है। अगले दिन भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

राज्य के मंडी में 289 सड़कें, शिमला में 241, चंबा में 239, कुल्लू में 169 और सिरमौर जिले में 127 सड़कें ट्रैफिक के लिए बंद हैंशिमला-कालका नेशनल हाईवे 5 सोलन जिले के सनवारा में भूस्खलन के बाद बाधित हो गया। हाईवे के दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहन फंसे हैं। यह हाईवे हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग के नाम से भी जाना जाता है।

धरमपुर-कसौली सड़क भी बाधित होने का खतरा है। आंतरिक क्षेत्रों में स्थिति और भी खराब है, जहां सड़कें कई दिनों से बाधित हैं। सेब उत्पादक अपनी फसल को बाजारों तक भेजने में असमर्थ हैं। अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को शिमला-कालका रेलमार्ग पर भूस्खलन के बाद रेलगाड़ियां रद्द कर दी गईं। यहां ट्रेन सेवा पांच सितंबर तक स्थगित रहेगी।

श्रीनगर में सड़कें जलमग्न

कश्मीर के कई हिस्सों में सोमवार शाम को हुई बारिश के कारण श्रीनगर के कुछ इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम हो गया। अधिकारियों ने बताया कि रेजीडेंसी रोड, टीआरसी चौक और डल गेट समेत अन्य इलाकों में जलभराव के कारण यात्रियों व दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि कुछ इलाकों में वाहनों को शहर की जलमग्न सड़कों से होकर गुजरना पड़ा। घाटी के कुछ हिस्सों में अभी भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई है। अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग जिले के पहलगाम में बादल फटने से अकद नदी का जलस्तर बढ़ गया।

ये भी पढ़ें- UP Job News: सीएम योगी का बड़ा तोहफा, आउटसोर्स कर्मचारियों को मिलेगी 20,000 रुपये सैलरी, 3 साल के लिए होंगे भर्ती

जम्मू में भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर अधिकारियों ने सोमवार को सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने की अवधि एक और दिन के लिए बढ़ा दी। जबकि जम्मू विश्वविद्यालय ने भी सभी परीक्षाएं चार सितंबर तक स्थगित कर दी। मौसम विभाग ने शाम को जारी किए गए पूर्वानुमान में तीन सितंबर को जम्मू संभाग के अधिकतर हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

चंडीगढ़ के सभी स्कूल बुधवार को बंद रहेंगे

चंडीगढ़ में खराब मौसम के कारण तीन सितंबर को सभी स्कूल बंद रहेंगे। पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में रविवार से अब तक 140 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद सतलुज, व्यास और रावी नदियों और बरसाती नालों में उफान के कारण पंजाब का बड़ा हिस्सा बाढ़ की चपेट में है। पंजाब में भी भारी वर्षा के कारण सभी शैक्षणिक संस्थान बुधवार तक बंद कर दिए गए हैं। पड़ोसी हरियाणा में भी भारी बारिश हो रही है।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

Tags: #IMD

First Published: Sep 02, 2025 9:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।