Weather Update : उत्तर भारत इन दिनों भारी बारिश के कहर से परेशान है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक पानी ही पानी नजर आ रहा है। दिल्ली और यूपी में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उत्तराखंड में बादल फटने से हालात बहुत खराब हो गए हैं। नदियां उफान पर हैं, जगह-जगह पानी भर गया है और कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। हिमाचल प्रदेश के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। राजधानी दिल्ली में आज गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश होगी और कुछ जगहों पर बाढ़ का खतरा और बढ़ सकता है।