Jawed Habib: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के राय सत्ती थाने में मशहूर सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब एवं उसके बेटे समेत तीन लोगों पर अब तक 32 FIR दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारियों ने रविवार (12 अक्टूबर) को यह जानकारी दी। इस बीच, रविवार को जावेद हबीब के वकील पवन कुमार ने रायसत्ती के थाना प्रभारी से मुलाकात कर उनका पक्ष रखा। थाना प्रभारी ने वकील से कहा कि वह जावेद हबीब को अपने बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने के लिए कहें।