Himachal Pradesh Cloudburst News: हिमाचल में बादल फटने से भारी तबाही! 2 लोगों की मौत, कांगड़ा में 20 लोग बाढ़ में बहे, कुल्लू में 3 लोग लापता

Himachal Pradesh cloudburst: कांगड़ा जिले में मनुनी खड्ड से दो शव बरामद किए गए। जबकि इंदिरा प्रियदर्शिनी जलविद्युत परियोजना स्थल के पास एक श्रमिक कॉलोनी में रह रहे लगभग 15-20 श्रमिकों के खनियारा मनुनी खड्ड में जल स्तर बढ़ने के कारण बह जाने की आशंका है। अधिकारियों के अनुसार, बारिश के कारण परियोजना का काम रोक दिया गया था

अपडेटेड Jun 26, 2025 पर 9:19 AM
Story continues below Advertisement
Himachal Pradesh cloudburst: कांगड़ा में 20 और कुल्लू जिले में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के बाद तीन लोग लापता हैं

Himachal Pradesh cloudburst: हिमाचल प्रदेश में बुधवार (25 जून) को बादल फटने से अचानक आई बाढ़ और भारी बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब 20 लोगों के बह जाने की आशंका है। कांगड़ा जिले में मनुनी खड्ड से दो शव बरामद किए गए। जबकि इंदिरा प्रियदर्शिनी हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट साइट के पास एक श्रमिक कॉलोनी में रह रहे लगभग 15-20 मजदूरों के खनियारा मनुनी खड्ड में जल स्तर बढ़ने के कारण बह जाने की आशंका है। अधिकारियों के अनुसार, बारिश के कारण परियोजना का काम रोक दिया गया था।

श्रमिक निर्माण स्थल के पास अस्थायी आश्रयों में आराम कर रहे थे। तभी मनुनी खड्ड और आसपास के नालों से बाढ़ का पानी श्रमिक कॉलोनी की ओर आ गया। और श्रमिकों को बहा ले गया। राज्य आपदा मोचन बल (SDRF), स्थानीय प्रशासन, ग्राम पंचायत और राजस्व विभाग की टीम खोज और बचाव अभियान चलाने के लिए मौके पर पहुंच गई हैं।

अधिकारियों ने बताया कि परियोजना से जुड़े कुछ स्थानीय श्रमिक सुरक्षित हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में धर्मशाला के भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि इस घटना में करीब 20 मजदूर बह गए।


कुल्लू में तीन लोग लापता

वहीं, कुल्लू जिले में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के बाद तीन लोग लापता हैं। बाढ़ से कई घर, एक स्कूल भवन, कई सड़कें और छोटे पुल क्षतिग्रस्त हो गए। कुल्लू जिले के सैंज में जीवा नाला और रेहला बिहाल तथा गड़सा क्षेत्र के शिलागढ़ में बादल फटने की तीन घटनाएं हुईं। अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि रेहला बिहाल में अपने घरों से सामान निकालने की कोशिश कर रहे तीन लोग बाढ़ में बह गए और लापता हैं।

मनाली में हाईवे बंद

कुल्लू के अतिरिक्त जिला आयुक्त (एडीसी) अश्विनी कुमार ने बताया कि जिले के मनाली और बंजार में भी अचानक बाढ़ आ गई। टीम मौके पर मौजूद है और तलाश अभियान जारी है। मनाली के पास ब्यास नदी के उफान पर आने से मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, वाहनों का आवागमन जारी है। कुल्लू में कई जगहों पर भारी बाढ़ के कई वीडियो में तबाही के निशान दिखे हैं। एक वीडियो में एक वाहन कीचड़ भरे पानी में बहता हुआ दिखाई दे रहा है।

बंजार के विधायक सुरिंदर शौरी ने कहा, "सुबह से भारी बारिश हो रही है और मुझे कई कॉल आए हैं कि बारिश के कारण सैंज, तीर्थन और गड़सा में नुकसान हुआ है। मैंने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने को कहा है क्योंकि लोग परेशान हैं।" ब्यास और सतलुज नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इसके अलावा, लाहौल और स्पीति पुलिस ने कहा कि काजा से समदोह तक सड़क भूस्खलन, मलबा गिरने और नालों के उफान पर होने के कारण कई स्थानों पर अवरूद्ध हो गई है।

राज्य में भारी बारिश जारी

राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। मंगलवार शाम से पालमपुर में 145.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके बाद जोगिंदरनगर (113 मिमी), नाहन (99.8 मिमी), बैजनाथ (85 मिमी), पांवटा साहिब (58.4 मिमी), गोहर (55 मिमी), धर्मशाला (54.1 मिमी), जट्टन बैराज (49.2 मिमी), कांगड़ा (44.4 मिमी), नारकंडा (41 मिमी), जोत (30 मिमी), रायपुर मैदान (29.2 मिमी), अंब (25.6 मिमी) और कसौली (22 मिमी) में बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने पांच जिलों- चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर के कुछ हिस्सों में गुरुवार शाम तक बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें- हिमाचल में मानसूनी बारिश ने मचाई तबाही, तीन जगह फटे बादल, खतरनाक वीडियो आया सामने

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Jun 26, 2025 8:55 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।