British F-35 Fighter Jet: ब्रिटेन का F-35 लड़ाकू विमान एक महीने से ज्यादा समय से केरल के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर खड़ा है। फाइटर जेट में तकनीकी खराबी की वजह से 14 जून को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इसकी आपात लैंडिंग हुई। लैंडिंग के बाद से ही यह वहीं खड़ा है। एयरपोर्ट पर खड़ा यह जेट कथित तौर पर 'पार्किंग शुल्क' के रूप में एक बड़ी रकम का भुगतान कर रहा है, जिससे हवाई अड्डे को लाखों की कमाई हो रही है। बता दें कि 6 जुलाई को ब्रिटिश रॉयल नेवी के इस फाइटर जेट को ब्रिटिश इंजीनियरों द्वारा टेस्टिंग के लिए एक विशेष फैसिलिटी सेंटर में ले जाया गया था।