Get App

British Fighter Jet: ब्रिटिश F-35 फाइटर जेट की पार्किंग से तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट की हो रही लाखों में कमाई!

British F-35 Jet:14 जून को केरल के तट से 100 समुद्री मील दूर अभ्यास के दौरान एक तकनीकी समस्या के कारण इसे तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 9:14 PM
British Fighter Jet: ब्रिटिश F-35 फाइटर जेट की पार्किंग से तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट की हो रही लाखों में कमाई!
F-35B दुनिया के सबसे आधुनिक फाइटर जेट में से एक है

British F-35 Fighter Jet: ब्रिटेन का F-35 लड़ाकू विमान एक महीने से ज्यादा समय से केरल के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर खड़ा है। फाइटर जेट में तकनीकी खराबी की वजह से 14 जून को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इसकी आपात लैंडिंग हुई। लैंडिंग के बाद से ही यह वहीं खड़ा है। एयरपोर्ट पर खड़ा यह जेट कथित तौर पर 'पार्किंग शुल्क' के रूप में एक बड़ी रकम का भुगतान कर रहा है, जिससे हवाई अड्डे को लाखों की कमाई हो रही है। बता दें कि 6 जुलाई को ब्रिटिश रॉयल नेवी के इस फाइटर जेट को ब्रिटिश इंजीनियरों द्वारा टेस्टिंग के लिए एक विशेष फैसिलिटी सेंटर में ले जाया गया था।

14 जून को केरल के तट से 100 समुद्री मील दूर अभ्यास के दौरान एक तकनीकी समस्या के कारण इसे तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी। बता दें कि ब्रिटेन की रॉयल नेवी के स्वामित्व वाला यह F-35B जेट या तो डिसेम्बल के बाद भेजा जा सकता है या फिर इसे C-17 ग्लोबमास्टर जैसे बड़े विशेष विमान का उपयोग करके वापस ले जाया जा सकता है।

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट की लाखों में रही कमाई

इंडियन डिफेंस रिसर्च विंग(IDWR) के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश फाइटर जेट की प्रतिदिन की पार्किंग फीस करीब ₹26,261 है। इस अनुमान के हिसाब से, 14 जून से अब तक के 33 दिनों की कुल पार्किंग फीस लगभग ₹8.6 लाख बैठती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें