Get App

अमिताभ कांत ने कहा-अब अमेरिका को भारतीयों की जरूरत नहीं, लेकिन भारत में उनके लिए बड़े मौके

नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि अब अमेरिका को भारतीयों की जरूरत नहीं है, लेकिन यहां उनके लिए बड़े मौके हैं और वे बड़ा बदलाव ला सकते हैं। इंडिया के लिए सबसे ज्यादा मौके ट्रैवल और टूरिज्म के क्षेत्र में है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 9:03 PM
अमिताभ कांत ने कहा-अब अमेरिका को भारतीयों की जरूरत नहीं, लेकिन भारत में उनके लिए बड़े मौके
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 19 सितंबर को एच-1बी वीजा की फीस बढ़ाकर 1,00,000 डॉलर करने का ऐलान किया।

नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने कहा है कि अब अमेरिका को भारतीयों की जरूरत नहीं रह गई है, ऐसे में हमें यह दिखाना चाहिए की इन इंडियंस का भारत में स्वागत है और ये बड़ा बदलाव ला सकते हैं। 22 सितंबर को नेटवर्क18 के कार्यक्रम में उन्होंने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि इंडिया के लिए सबसे ज्यादा मौके ट्रैवल और टूरिज्म के क्षेत्र में है।

टूरिज्म के बड़े डेस्टिनेशन के रूप में इंडिया की पहचान बनानी होगी

उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में आक्रामक होने की जरूरत है। दुनिया के अमीर और मशहूर लोगों के लिए इंडिया को ग्लोबल डेस्टिनेशन बनाने के लिए टूरिज्म पर फोकस बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इंडिया को अपनी उत्पादकता बढ़ाने और ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनने के लिए स्थितियां पैदा की हैं। हमें इस मौके को नहीं गंवाना चाहिए।

लॉजिस्टिक्स कॉस्ट में कमी लानी होगा और इंटरेस्ट रेट्स घटाने होंगे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें