Get App

कहीं टल गईं शादियां, तो किसी ने छोड़ी फ्लाइट! H-1B वीजा फीस बढ़ने से घबराए भारतीय, व्हाइट हाउस की सफाई के बाद संभले हालात

H-1B वीजा फीस में बढ़ोतरी के फैसले को लेकर शुरुआती भ्रम और देरी से आई स्पष्टीकरण ने कई भारतीयों की जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी। कई लोग अपने पारिवारिक समारोह छोड़कर निकल गए। इस फैसले का असर भारत की IT इंडस्ट्री पर भी पड़ सकता है। भारत का IT सेक्टर लगभग 283 अरब डॉलर का है और उसकी 57% आमदनी अमेरिका से आती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 8:58 PM
कहीं टल गईं शादियां, तो किसी ने छोड़ी फ्लाइट! H-1B वीजा फीस बढ़ने से घबराए भारतीय, व्हाइट हाउस की सफाई के बाद संभले हालात
कहीं टल गईं शादियां, तो किसी ने छोड़ी फ्लाइट! H-1B वीजा फीस बढ़ने से घबराए भारतीय (FILE PHOTO)

अमेरिका की ट्रंप सरकार ने अचानक घोषणा की कि H-1B वीजा की फीस बढ़ाकर 1 लाख डॉलर (लगभग 88 लाख रुपए) कर दिया जाएगा। इस खबर से अमेरिका में काम कर रहे भारतीयों के बीच अफरा-तफरी और घबराहट फैल गई। कई बड़ी टेक कंपनियों ने अपने विदेशी कर्मचारियों को तुरंत वापस बुलाने के आदेश दिए, जिससे कई भारतीय परिवारिक अपने कार्यक्रमों को बीच में छोड़कर हड़बड़ी में एयरपोर्ट की ओर भागे और अपनी पहले से तय यात्राएं रद्द कर दीं।

हालांकि, बाद में व्हाइट हाउस ने सफाई दी कि यह भारी-भरकम फीस केवल नए आवेदकों पर लागू होगा, जो 21 सितंबर के बाद आवेदन करेंगे। जो लोग पहले से H-1B वीजा पर हैं या बाहर रह रहे हैं, उन्हें न तो यह फीस देनी होगी और न ही वीजा रिन्यू पर कोई अतिरिक्त चार्ज लगेगा।

लेकिन शुरुआती भ्रम और देरी से आई स्पष्टीकरण ने कई भारतीयों की जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी। कई लोग अपने पारिवारिक समारोह छोड़कर निकल गए।

एक महिला ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह अपनी मां से लंबे समय बाद मिलने वाली थीं, लेकिन अचानक इस फैसले से सब बिगड़ गया। उनके मुताबिक, “हमने यह सब डिजर्व नहीं किया, परिवार टूटे और लोग त्योहारों पर नहीं मिल पाए, यह बेहद दुखद है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें