अमेरिका की ट्रंप सरकार ने अचानक घोषणा की कि H-1B वीजा की फीस बढ़ाकर 1 लाख डॉलर (लगभग 88 लाख रुपए) कर दिया जाएगा। इस खबर से अमेरिका में काम कर रहे भारतीयों के बीच अफरा-तफरी और घबराहट फैल गई। कई बड़ी टेक कंपनियों ने अपने विदेशी कर्मचारियों को तुरंत वापस बुलाने के आदेश दिए, जिससे कई भारतीय परिवारिक अपने कार्यक्रमों को बीच में छोड़कर हड़बड़ी में एयरपोर्ट की ओर भागे और अपनी पहले से तय यात्राएं रद्द कर दीं।