Get App

शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर की इंटरनेशनल बेइज्जती! ट्रंप से मिलने के लिए करना पड़ा आधे घंटे इंतजार

Donald Trump Meet Shehbaz Sharif-Asim Munir: डोनाल्ड ट्रंप और शहबाज शरीफ की मुलाकात से पहले अमेरिका में पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती हो गई। ट्रंप से मुलाकात के लिए पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर के साथ शहबाज शरीफ को वाइट हाउस के गेट पर करीब आधे घंटे से अधिक समय इंतजार करना पड़ा

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 12:57 PM
शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर की इंटरनेशनल बेइज्जती! ट्रंप से मिलने के लिए करना पड़ा आधे घंटे इंतजार
Trump Meet Shehbaz Sharif: ट्रंप ने व्हाइट हाउस में शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर से मुलाकात की

Donald Trump Meet Shehbaz Sharif-Asim Munir: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (25 सितंबर) को द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने के लिए व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर से मुलाकात की। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि एक महान नेता आ रहे हैं। ट्रंप ने कहा, "असल में हमारे पास एक महान नेता आ रहे हैं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पाकिस्तान के फील्ड मार्शलफील्ड मार्शल एक शानदार इंसान हैं और प्रधानमंत्री भी।"

यह ट्रंप और शरीफ के बीच पहली औपचारिक द्विपक्षीय बातचीत थी, जो जुलाई 2019 में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान उनसे मुलाकात के छह साल बाद हुई है। शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में शामिल होने अमेरिका पहुंचे हैंवह शुक्रवार को महासभा मंच से विश्व नेताओं को संबोधित करेंगे।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के एक बयान के अनुसार, यह बैठक वाशिंगटन डीसी स्थित ओवल ऑफिस में हुई, जहां उपराष्ट्रपति जे डी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी मौजूद थे। बयान में कहा गया कि यह बैठक सकारात्मक माहौल में हुई। इस बैठक में मीडियाकर्मियों की मौजूदगी की अनुमति नहीं थी।

शरीफ को ट्रंप के लिए करना पड़ा आधे घंटे इंतजार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें