Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से बदला देने कि मांग की जा रही है। अब सवाल उठ रहा है कि पड़ोसी देश के साथ युद्ध का ऐलान होगा, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में सैन्य अभियान चलाकर उस पर कब्जा किया जाएगा या फिर पाकिस्तान पर एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी? उरी के बाद भारत ने 2016 में आतंकी ठिकानों पर जमीनी सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा के बाद 2019 में बालाकोट हवाई हमला किया था। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि भारत पहलगाम में 26 निहत्थे पर्यटकों को मारने के लिए आतंकवादियों को भेजने वाले पाकिस्तान को कैसे सजा देगा।