Delhi Fire Broke: दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित कॉसमॉस हॉस्पिटल में शनिवार दोपहर आग लगने की घटना सामने आई है। आग की चपेट में आने से एक हाउसकीपिंग स्टाफ की दम घुटकर मौत हो गई, जबकि फायर ब्रिगेड ने शीशे तोड़कर 11 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला। दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, दोपहर को अस्पताल में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर भी आ गए।
अस्पताल में हो गया धुआं-धुआं
आग लगने के बाद पूरे अस्पताल में धुआं भर गया, जिससे पूरे अस्पताल में अफर-तफरी का महौल बन गया। भारी धुएं के बीच मरीजों को बाहर निकालना मुश्किल हो रहा था। स्थिति को देखते हुए, दमकल कर्मियों ने अस्पताल के शीशे तोड़कर सीढ़ियों की मदद से अंदर फंसे 11 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने समय रहते बाकी ऑक्सीजन सिलेंडरों को अस्पताल से बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
दम घुटने से हुई स्टाफ की मौत
आग और धुएं के बीच अमित नाम के एक हाउसकीपिंग स्टाफ ने डरकर खुद को अस्पताल के एक बाथरूम में बंद कर लिया था। धुआं धीरे-धीरे बाथरूम में भर गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। आग बुझने के बाद पुलिस और दमकलकर्मियों ने अमित के शव को बरामद किया। अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।