Kanpur IIT Student Suicide Case: 'सॉरी एवरीवन...', IIT कानपुर के बीटेक फाइनल ईयर के छात्र ने हॉस्टल में किया सुसाइड

IIT Kanpur Suicide Case: पुलिस के अनुसार, घटना की जानकारी तब हुई जब जय सिंह के परिजनों ने उसे फोन किया और उसने जवाब नहीं दिया। जब दोस्तों ने खिड़की से झांककर देखा, तो जय सिंह का शव बेडशीट के सहारे पंखे से लटका हुआ था। कमरे के भीतर फर्श पर खून के निशान भी मिले है

अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 12:33 PM
Story continues below Advertisement
IIT जैसे संस्थानों में छात्रों द्वारा आत्मघाती कदम उठाना एक गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है

IIT Kanpur: देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIT कानपुर से एक हृदयविदारक खबर सामने आई है। संस्थान के बीटेक फाइनल ईयर के एक छात्र ने अपने हॉस्टल रूम में कथित तौर पर सुसाइड कर लिया। सोमवार को हॉस्टल के कमरा नंबर 148 में उसका शव पंखे से लटका मिला। मृतक की पहचान राजस्थान के अजमेर निवासी जय सिंह मीणा (26) के रूप में हुई है। जय सिंह 'बायोलॉजिकल साइंसेज और बायोइंजीनियरिंग' विभाग का छात्र था और 2020 में उसने संस्थान में दाखिला लिया था।

सुसाइड नोट में लिखा- 'Sorry Everyone'

पुलिस और संस्थान प्रशासन के अनुसार, घटना की जानकारी तब हुई जब जय सिंह के परिजनों ने उसे फोन किया और उसने जवाब नहीं दिया। जब दोस्तों ने खिड़की से झांककर देखा, तो जय सिंह का शव बेडशीट के सहारे पंखे से लटका हुआ था। कमरे के भीतर फर्श पर खून के निशान भी मिले हैं, जिससे अंदेशा है कि फांसी लगाने से पहले छात्र ने अपनी कलाई काटने की कोशिश की थी। पुलिस को कमरे से एक नोट मिला है, जिस पर केवल दो शब्द 'Sorry Everyone' लिखे थे।


पुलिस ने क्या बताया?

कल्याणपुर के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) आशुतोष कुमार ने बताया, 'फोरेंसिक टीम ने कमरे से साक्ष्य जुटा लिए है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 'प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। हम सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रहे हैं। परिजनों के कानपुर पहुंचने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।'

IIT कानपुर प्रशासन ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताई है। IIT जैसे संस्थानों में छात्रों द्वारा आत्मघाती कदम उठाना एक गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है। जय सिंह के परिवार के सदस्य मंगलवार यानी आज कानपुर पहुंचेंगे, जिसके बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।