भारत विरोधी बयान देने वाले ऑस्ट्रियाई अर्थशास्त्री गुंथर फेहलिंगर जहान पर कार्रवाई करते हुए नई दिल्ली ने देश में उनके X अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। जैन के एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट को तब बैन किया गया, जब उन्होंने खालिस्तान के नक्शे के साथ "भारत को तोड़ो" का आह्वान करते हुए एक विवादास्पद मैसेज पोस्ट किया था। इसके सोशल मीडिया पर वायरल होते ही भारत सरकार ने तत्काल कदम उठाया और ऑस्ट्रियाई अर्थशास्त्री फेहलिंगर का सोशल मीडिया अकाउंट इंडिया में ब्लॉक कर दिया।