भारत डेडलाइन के प्रेशर में कोई व्यापार समझौता नहीं करता है, राष्ट्रहित सबसे ऊपर है। यह बात वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कही है। मंत्री ने कहा कि अमेरिका के साथ होने जा रहे व्यापार समझौते को तभी मंजूर किया जाएगा, जब यह पूरी तरह से फाइनल हो जाएगा, उचित रूप से निष्कर्ष निकल आएंगे और जब यह राष्ट्र के हित में होगा। बता दें कि अमेरिका के साथ अंतरिम व्यापार समझौते पर बातचीत करने के बाद भारतीय टीम वॉशिंगटन से लौट आई है। ट्रेड डील पर बातचीत आखिरी दौर में है और समझौता 9 जुलाई से पहले फाइनल हो सकता है। एग्रीकल्चर और ऑटो सेक्टर में कुछ मसलों को अभी भी सुलझाए जाने की जरूरत है, इसलिए चर्चा जारी है।