Get App

12,431 आदमी, महिला बनकर 'लाडकी बहिन योजना' के तहत उठा रहे थे पैसे, महाराष्ट्र सरकार को लगाया 164 करोड़ रुपए का चूना

Majhi Ladki Bahin Scheme:

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 3:40 PM
12,431 आदमी, महिला बनकर 'लाडकी बहिन योजना' के तहत उठा रहे थे पैसे, महाराष्ट्र सरकार को लगाया 164 करोड़ रुपए का चूना
इस योजना के तहत 21 से 65 साल की महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये मिलते हैं

Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार की ख़ास 'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना' में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। यह योजना सिर्फ महिलाओं के लिए है, पर RTI से पता चला है कि 12,431 पुरुषों ने भी चुपचाप इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराकर हर महीने पैसे ले रहे थे। आइए आपको बताते हैं क्या है यह योजना है कैसे हुआ इतना बड़ा फ्रॉड।

क्या है पूरा घोटाला?

'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना' जून 2024 में शुरू हुई थी। इसके तहत 21 से 65 साल की उन महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये मिलते हैं, जिनके परिवार की सालाना इनकम ढाई लाख रुपये से कम है। महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) के RTI जवाब के अनुसार, 12,431 पुरुष और साथ ही 77,980 अयोग्य महिलाएं भी करीब एक साल तक इस योजना का लाभ लेती रहीं। इस गलत तरीके से हुए पैसे के बंटवारे से सरकारी खजाने को करीब 164.52 करोड़ रुपये का चूना लगा है।

पुरुषों को मिले: 24.24 करोड़ रुपये।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें