Credit Cards

India-US Trade Deal: 'अभी कुछ भी फाइनल नहीं', ट्रंप के जीरो टैरिफ दावे पर भारत का रुख; विदेश मंत्री जयशंकर का भी आया बयान

दोनों देश इस वर्ष सितंबर-अक्टूबर तक व्यापार समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप देना चाहते हैं। भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों का एक दल अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ 17 मई से वाशिंगटन में चर्चा करने वाला है

अपडेटेड May 15, 2025 पर 5:17 PM
Story continues below Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत ने अमेरिकी सामानों पर सभी टैरिफ हटाने की पेशकश की है। इस दावे पर भारत का रुख सामने आया है। सूत्रों ने CNN-News18 को बताया है कि ट्रेड के मसले पर अभी कुछ भी फाइनल नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत टैरिफ रिलीफ चाहता है, लेकिन वह दोनों पक्षों की ओर से राहत की अपेक्षा करता है। इसके अलावा, सूत्रों का कहना है कि भारत ने दालों और चावल पर बातचीत करने से कथित तौर पर इनकार कर दिया है।

कतर में एक कार्यक्रम में ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने ट्रेड टॉक्स के दौरान सभी टैरिफ हटाने की पेशकश की। भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भी यही कहा है कि इसे दोनों देशों के लिए फायदेमंद होने वाला होना चाहिए। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, भारतीय विदेश मंत्री ने कहा, "भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता चल रही है। ये जटिल बातचीत हैं। जब तक सब कुछ तय नहीं हो जाता, तब तक कुछ भी तय नहीं होता। कोई भी व्यापार सौदा दोनों देशों को फायदा पहुंचाने वाला होना चाहिए; इसे दोनों देशों के लिए कारगर होना चाहिए। व्यापार सौदे से हमारी यही अपेक्षा होगी। जब तक ऐसा नहीं हो जाता, इस पर कोई भी फैसला लेना जल्दबाजी होगी।"

ट्रेड डील पर बातचीत के लिए पीयूष गोयल जा रहे हैं अमेरिका


भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों का एक दल अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ 17 मई से वाशिंगटन में चर्चा करने वाला है। अपनी यात्रा के दौरान गोयल के अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) जेमिसन ग्रीर और अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक के साथ बैठक करने की उम्मीद है। दोनों देश इस वर्ष सितंबर-अक्टूबर तक व्यापार समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप देना चाहते हैं। गोयल 16 मई को वाशिंगटन पहुंचेंगे। अमेरिका ने भारत पर लगाए गए नए 26 प्रतिशत के रेसिप्रोकल टैरिफ को 9 अप्रैल को 90 दिनों के लिए यानि 9 जुलाई तक टाल दिया। हालांकि, 10 प्रतिशत का बेसिक टैरिफ अब भी लागू है।

देश में Gig वर्कर्स को पेंशन मिलने का रास्ता साफ, अगले महीने कैबिनेट में भेजा जा सकता है प्रस्ताव: सूत्र

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।